कोरोना के डराने वाले आंकड़े, 24 घंटों में आए 35 हज़ार के करीब नए मरीज़, कुल तादाद 10 लाख के पार
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam712880

कोरोना के डराने वाले आंकड़े, 24 घंटों में आए 35 हज़ार के करीब नए मरीज़, कुल तादाद 10 लाख के पार

वज़ारते सेहत के मुताबिक गुज़िश्ता 24 घंटों में 34,956 नए मामले आने के बाद कुल मरीज़ों की तादाद 10,03,832 पहुंच गई है.

फाइल फोटो
फाइल फोटो

नई दिल्ली: मुल्कभर में कोरोना वायरस के मामले बहुत तेज़ी से बढ़ते जा रहे हैं और आज फिर नए रिकॉर्ड के साथ मरीज़ सामने आए हैं. वज़ारते सेहत के ज़रिए जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक गुज़िश्ता 24 घंटों में 35 हज़ार के करीब नए मामले आए हैं और 687 लोगों की मौत हुई है. यह दूसरी बार है जब 30 हज़ार से ज्यादा मामले सामने आए हों. इससे पहले जुमेरात को 32695 मामले सामने आए थे. 

वज़ारते सेहत के मुताबिक गुज़िश्ता 24 घंटों में 34,956 नए मामले आने के बाद कुल मरीज़ों की तादाद 10,03,832 पहुंच गई है. जिनमें से 6,35,757 लोग ऐसे हैं जो ठीक हो गए हैं और अस्पताल से छुट्टी करके अपने घर चले गए हैं. जिसके बाद एक्टिव मरीज़ों की तादाद 3,42,473  रह गई है. वहीं अगर मरने वालों की बात करें तो कुल मरने वालों की तादाद बढ़कर 25,602पहुंच गई है. 

वहीं अगर मुल्कभर में कुल टेस्टिंग की बात करें तो अब तक सवा करोड़ से भी ज्यादा टेस्ट किए जा चुके हैं. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के ज़रिए जारी किए आंकड़ों के मुताबिक 16 जुलाई तक मुल्कभर में 1,30,72,718 सैंपलों के टेस्ट किए जा चुके हैं. जिनमें से 3,33,228 सैंपलों के टेस्ट कल किए गए हैं. 

Zee Salaam LIVE TV

Trending news

;