37,148 नए मामले आने के बाद कुल मरीज़ों की तादाद 11,55,191 पहुंच गई है. जिनमें से 7,24,578 लोग ऐसे हैं जो ठीक हो गए हैं
Trending Photos
नई दिल्ली: हिंदुस्तान में गुज़िश्ता कुछ दिनों से कोरोना वायरस के मामले बहुत तेज़ी से बढ़ते जा रहे हैं और हर दिन डराने वाले आंकड़े सामने आ रहे है. 37 हज़ार से नए ज्यादा मरीज़ सामने आए हैं. वज़ारते सेहत के ज़रिए जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक गुज़िश्ता 24 घंटों में 37,148 नए मामले आए हैं और 587 लोगों की मौत हुई है.
37,148 नए मामले आने के बाद कुल मरीज़ों की तादाद 11,55,191 पहुंच गई है. जिनमें से 7,24,578 लोग ऐसे हैं जो ठीक हो गए हैं और अस्पताल से छुट्टी करके अपने घर चले गए हैं. जिसके बाद एक्टिव मरीज़ों की तादाद 4,02,529 रह गई है. वहीं अगर मरने वालों की बात करें तो कुल मरने वालों की तादाद बढ़कर 28084 पहुंच गई है.
वहीं अगर मुल्कभर में कुल टेस्टिंग की बात करें तो अब तक डेढ़ करोड़ के करीब टेस्ट किए जा चुके हैं. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के ज़रिए जारी किए आंकड़ों के मुताबिक 20 जुलाई तक मुल्कभर में 1,43,81,303 सैंपलों के टेस्ट किए जा चुके हैं. जिनमें से 3,33,395 सैंपलों के टेस्ट कल किए गए हैं.
Zee Salaam LIVE TV