Coronavirus Updates: नए मामलों में आ रही तेज़ी से कमी, 24 घंटों में आए सिर्फ इतने मरीज
Advertisement

Coronavirus Updates: नए मामलों में आ रही तेज़ी से कमी, 24 घंटों में आए सिर्फ इतने मरीज

वज़ारते सेहत (हेल्थ मिनिस्ट्री) के ज़रिए जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 45,149 नए मामले आने के बाद कुल मरीज़ों की तादाद 79,09,960 पहुंच गई है

फाइल फोटो

नई दिल्ली: गुज़िश्ता दिनों के मुकाबिले मुल्क में कोरोना के मामलों में अब तेज़ी से कमी आ रही है. आज भी सिर्फ 45 हज़ार नए मामले आए हैं. जिसके बाद कुल मरीज़ों की तादाद 79 लाख के पार पहुंच गई है. वहीं अगर मरने वालों की बात करें तो 24 घंटों में 480  लोगों की मौत हुई है.

वज़ारते सेहत (हेल्थ मिनिस्ट्री) के ज़रिए जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 45,149 नए मामले आने के बाद कुल मरीज़ों की तादाद 79,09,960 पहुंच गई है. जिनमें से 71,37,229 लोग ऐसे हैं जो ठीक हो गए हैं और अस्पताल से छुट्टी करके अपने घर चले गए हैं. जिसके बाद कुल 6,53,717 एक्टिव मरीज़ बाकी हैं. वहीं अगर मरने वालों की बात करें तो कुल मरने वालों की तादाद बढ़कर 1,19,014 पहुंच गई है.

इसके अलावा अगर कुल टेस्टिंग की बात करें तो मुल्कभर में 10 करोड़ से ज्यादा टेस्ट किए जा चुके हैं. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के ज़रिए जारी किए आंकड़ों के मुताबिक 25 अक्टूबर तक मुल्कभर में 10,34,62,778 सैंपलों के टेस्ट किए जा चुके हैं. जिनमें से 9,39,309 सैंपलों के टेस्ट कल किए गए हैं.

Zee Salaam LIVE TV

Trending news