Coronavirus Updates: कोरोना मामलों मे आ रही है तेज़ी से कमी, 24 घंटों में आए इतने मरीज
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam768883

Coronavirus Updates: कोरोना मामलों मे आ रही है तेज़ी से कमी, 24 घंटों में आए इतने मरीज

वज़ारते सेहत (हेल्थ मिनिस्ट्री) के ज़रिए जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 55,722 नए मामले आने के बाद कुल मरीज़ों की तादाद 75,50,273 पहुंच गई है.

फाइल फोटो
फाइल फोटो

नई दिल्ली: मुल्कभर में कोरोना के मामलों में अब तेज़ी से कमी आ रही है. गुज़िश्ता दिनों जहां 70 हज़ार के करीब मामले आ रहे थी वहीं आज महज़ 55 हज़ार नए मामले आए हैं. जिसके बाद कुल मरीज़ों की तादाद 75 लाख के पार पहुंच गई है. वहीं अगर मरने वालों की बात करें तो 24 घंटों में 579 लोगों की मौत हुई है.

वज़ारते सेहत (हेल्थ मिनिस्ट्री) के ज़रिए जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 55,722 नए मामले आने के बाद कुल मरीज़ों की तादाद 75,50,273 पहुंच गई है. जिनमें से 66,63,608 लोग ऐसे हैं जो ठीक हो गए हैं और अस्पताल से छुट्टी करके अपने घर चले गए हैं. जिसके बाद कुल 7,72,055 एक्टिव मरीज़ बाकी हैं. वहीं अगर मरने वालों की बात करें तो कुल मरने वालों की तादाद बढ़कर 1,14,610 पहुंच गई है.

इसके अलावा अगर कुल टेस्टिंग की बात करें तो मुल्कभर में साढ़ें 9 करोड़ से ज्यादा टेस्ट किए जा चुके हैं. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के ज़रिए जारी किए आंकड़ों के मुताबिक 18 अक्टूबर तक मुल्कभर में 9,50,83,976 सैंपलों के टेस्ट किए जा चुके हैं. जिनमें से 8,59,786 सैंपलों के टेस्ट कल किए गए हैं.

Zee Salaam LIVE TV

Trending news

;