Coronavirus: मौत के आंकड़ों में आई भारी गिरावट, पिछले 73 दिन में आज हुए सबसे कम एक्टिव केस
Advertisement

Coronavirus: मौत के आंकड़ों में आई भारी गिरावट, पिछले 73 दिन में आज हुए सबसे कम एक्टिव केस

हेल्थ मिनिस्ट्री की जानिब से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में देशभर में 62,480  नए मरीज सामने आए हैं. 

फाइल फोटो

नई दिल्ली: भारत ने कोरोना की दूसरी लहर पर लगभग काबू पा लिया है. आज जारी किए गए आंकड़ों में मरने वालों की तादाद में भारी कमी दर्ज की गई है. गुज़िश्ता रोज जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक जहां 2300 से ज्यादा लोगों की मौत हुई, वहीं आज के आंकड़ों के मुताबिक एक दिन में 1500 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. 

हेल्थ मिनिस्ट्री की जानिब से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में देशभर में 62,480  नए मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद कुल मरीजों की तादाद 2,97,62,793 पहुंच गई है. इसके अलावा पिछले एक दिन में 1,587 लोगों की मौत के बाद कुल मरने वालों की तादाद 3,83,490 पहुंच गई है. 

यह भी देखिए: दीपशिखा ने शेयर की पीठ पर बने टैटू की तस्वीरें, बताई सच्चे प्यार की परिभाषा, देखिए PHOTOS

इसके अलावा हेल्थ मिनिस्ट्री ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 88,977 मरीज ऐसे हैं जिन्होंने कोरोना वायरस को हराया. इन मरीजों के बाद कुल ठीक होने वालों की तादाद 2,85,80,647 पहुंच गई है. एक्टिव केस की बात करें तो अभी भी देशभर में 7,98,656 मरीजों का इलाज चल रहा है. जो पिछले 73 दिनों में सबसे कम है. इसके अलावा वैक्सीनेशन की बात करें तो देशभर में अब तक 26,89,60,399 लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है. 

यह भी देखिए: बुजुर्ग की पिटाई के मामले में ट्विटर इंडिया के MD को पुलिस ने भेजा नोटिस, लिखी यह बात

वहीं अगर पूरी दुनिया के मामलों की बात करें तो दुनिया भर में कुल मामले बढ़कर 17.73 करोड़ हो गए हैं. इस महामारी से अब तक कुल 38.4 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. ये आंकड़े जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय ने साझा किए हैं. शुक्रवार की सुबह नए अपडेट में, यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने खुलासा किया कि वर्तमान में पूरे विश्व में कोरोना के मामले और मरने वालों की संख्या क्रमश: 177,355,602 और 3,840,181 है.

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news