वज़ारते सेहत की जानिब से रोजाना कोरोना के मामलों के आंकड़े जारी किए जाते हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनज़र लगातार हुकूमत आम लोगों से एहतियात बरतने के लिए कह रही है.
Trending Photos
नई दिल्ली/शोएब रज़ा: मुल्क में कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. कोरोना के कुल मामलों की तादाद सवा 15 लाख को पार कर गई है. वज़ारते सेहत की जानिब से दी गई जानकारी के मुताबिक मुल्क में अब तक 15.31 लाख मामले सामने आ चुके हैं. पिछले 24 घंटों में 768 लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा कुल डिस्चार्ज होने वाले मरीज़ों की तादाद भी 9,88,030 पहुंच गई है और फिलहाल हिंदुस्तान में एक्टिव मामलों की ताताद 5,09,447 है. हालांकि अब तक कोरोना की वजह से मुल्कभर में 34,193 लोगों की मौत हो चुकी है.
वज़ारते सेहत की जानिब से रोजाना कोरोना के मामलों के आंकड़े जारी किए जाते हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनज़र लगातार हुकूमत आम लोगों से एहतियात बरतने के लिए कह रही है. हालांकि कई मकामात पर कानून को अनदेखा करने की तस्वीरें भी आती रहती है. हिंदुस्तान में कोरोना से जुड़ा पहला मामला 30 जनवरी को सामने आया था, जिसके बाद 1 केस से पांच लाख केस तक पहुंचे में करीब 146 दिन लगे थे, लेकिन 5 से 15 लाख केस तक पहुंचने में सिर्फ 32 दिनों का वक्त लगा, जिससे अंदाज़ा किया जा सकता है कि कोरोना की रफ्तार कितनी तेजी से बढ़ी है.
दिल्ली, मुबई जैसे बड़े शहरों में भी मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. हालांकि इनकी रफ़्तार कम ज़रूर हुई है लेकिन यूपी, बिहार जैसे बड़े सूबों में बढ़ते हुए मामले फिक्र का मौज़ू हैं. हालांकि लोगों को लगताार सलाह दी जा रही है कि जब तक वैक्सीन ना आए वो एहतियात बरतें. सोशल डिस्टेंसिंग पर अमल करें और मॉस्क का इस्तेमाल जरूर करें क्योंकि अभी कोरोना से बचने के सिर्फ यही तरीके हैं.
Zee Salaam LIVE TV