Corona: 24 घंटो में आए 88,600 नए मरीज़, 1124 लोगों की गई जान, अब तक 94,503 की मौत
Advertisement

Corona: 24 घंटो में आए 88,600 नए मरीज़, 1124 लोगों की गई जान, अब तक 94,503 की मौत

वज़ारते सेहत (हेल्थ मिनिस्ट्री) के ज़रिए जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 88,600 नए मामले आने के बाद कुल मरीज़ों की तादाद 59,92,533 पहुंच गई है.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: हिंदुस्तान में कोरोना वायरस बहुत तेज़ी से फैलता जा रहा है. हेल्थ मिनिस्ट्री की जानिब से जारी किए गए ताज़ा आंकड़ों के पिछले 24 घंटो में 88 हज़ार से ज्यादा नए मरीज़ सामने आए हैं. जिसके बाद कुल मरीज़ों की तादाद 60 लाख के करीब पहुंच गई है. वहीं अगर मरने वालों की बात करें तो 24 घंटों में 1124 लोगों की मौत हुई है.

वज़ारते सेहत (हेल्थ मिनिस्ट्री) के ज़रिए जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 88,600 नए मामले आने के बाद कुल मरीज़ों की तादाद 59,92,533 पहुंच गई है. जिनमें से 49,41,628 लोग ऐसे हैं जो ठीक हो गए हैं और अस्पताल से छुट्टी करके अपने घर चले गए हैं. जिसके बाद कुल 9,56,402 एक्टिव मरीज़ बाकी हैं. वहीं अगर मरने वालों की बात करें तो कुल मरने वालों की तादाद बढ़कर 94,503 पहुंच गई है.

इसके अलावा अगर कुल टेस्टिंग की बात करें तो मुल्कभर में 7 करोड़ से ज्यादा टेस्ट किए जा चुके हैं. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के ज़रिए जारी किए आंकड़ों के मुताबिक 26 सितंबर तक मुल्कभर में 7,12,57,836 सैंपलों के टेस्ट किए जा चुके हैं. जिनमें से 9,87,861 सैंपलों के टेस्ट कल किए गए हैं.

Zee Salaam LIVE TV

Trending news