Coronavirus: मौतों के आंकड़ों ने डराया, पहली बार इतनी बड़ी तादाद में हुई लोगों की मौत
हेल्थ मिनिस्ट्री ने शनिवार की सुबह जारी किए आंकड़ों में बताया कि पिछले 24 घंटों में 4,01,078 नए कोरोना के मामले आए हैं. जिसके बाद कुल मरीजों की तादाद 2,18,92,676 पहुंच गई है
नई दिल्ली: कोरोना वायरस के कहर में जरा भी गिरावट नहीं आ रही है. हर रोज़ कोई ना कोई रिकॉर्ड के साथ मरीज सामने आ रहे हैं. शनिवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देशभर में 4,01,078 नए मरीज सामने आए हैं. वहीं 4 हजार से ज्यादा लोग इस बीमारी की वजह से मर चुके हैं.
यह भी पढ़ें: Coronavirus: अभी नहीं खुलेंगे उत्तर प्रदेश के स्कूल, जानिए क्या है नया आदेश
हेल्थ मिनिस्ट्री ने शनिवार की सुबह जारी किए आंकड़ों में बताया कि पिछले 24 घंटों में 4,01,078 नए कोरोना के मामले आए हैं. जिसके बाद कुल मरीजों की तादाद 2,18,92,676 पहुंच गई है. वहीं 4,187 मौतों के बाद कुल मरने वालों की तादाद 2,38,270 पहुंच गई. यह पहली बार है देश में इतनी बड़ी तादाद में एक दिन में मौतें हुई हैं.
यह भी पढ़ें: INS विक्रमादित्य में लगी आग, सभी कर्मी सुरक्षित
हेल्थ मिनिस्ट्री ने बताया कि 24 घंटों में 3,18,609 मरीजों ने कोरोना वायरस को शिकस्त दी है. जिसके बाद कुल ठीक होने वाले मरीजों की तादाद 1,79,30,960 पहुंच गई है. वहीं अगर एक्टिव मरीजों की बात करें तो देश में अभी भी 37,23,446 मरीजों का इलाज चल रहा है. इसके अलावा 16,73,46,544 लोगों को अभी वैक्सीन दी जा चुकी है.
यह भी पढ़ें: देखिए 8 मई का इतिहास: देश दुनिया में हुई अहम घटनाओं की याद दिलाता है आज का दिन
राजधानी दिल्ली की बात करें ते दिल्ली में चालू लॉकडाउन के बीच बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना से 341 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है. दिल्ली में कोरोना मरीजों की जांच के लिए 1 दिन में 79 हजार से ज्यादा कोरोना टेस्ट किए गए. इनमें से 19,832 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. दिल्ली में फिलहाल कोरोना पॉजिटिविटी दर 24.92 फीसद है.
1 सप्ताह पहले तक कोरोना पॉजिटिविटी दर 32 से 35 फीसदी के बीच थी. अब इसमें कुछ गिरावट दर्ज की जा रही है. हालांकि अभी भी दिल्ली में कोरोना से बड़ी तादाद में लोगों की मौत हो रही है. अभी तक दिल्ली में कोरोना वायरस की वजह से 18,739 लोगों की मौत हो चुकी है.
ZEE SALAAM LIVE TV