Coronavirus: 24 घंटों में सामने आए 61 हज़ार के नए करीब मरीज़, 834 लोगों की हुई मौत
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam727914

Coronavirus: 24 घंटों में सामने आए 61 हज़ार के नए करीब मरीज़, 834 लोगों की हुई मौत

वज़ारते सेहत के ज़रिए जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 66,999 नए मामले आने के बाद कुल मरीज़ों की तादाद 23,96,638 पहुंच गई है.

फाइल फोटो.
फाइल फोटो.

नई दिल्ली: हिंदुस्तान में गुज़िश्ता कुछ दिनों से कोरोना वायरस के मामले बहुत तेज़ी से बढ़ रहे हैं. आज फिर एक नए रिकॉर्ड के साथ 67 हज़ार के करीब नए मरीज़ आए हैं. जिसके बाद कुल मरीज़ों की तादाद 24 लाख के करीब पहुंच गई है. वहीं अगर मरने वालों की बात करें तो एक दिन में 942 लोगों की मौत हुई है. 

वज़ारते सेहत के ज़रिए जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 66,999 नए मामले आने के बाद कुल मरीज़ों की तादाद 23,96,638 पहुंच गई है. जिनमें से 16,95,982 लोग ऐसे हैं जो ठीक हो गए हैं और अस्पताल से छुट्टी करके अपने घर चले गए हैं. जिसके बाद एक्टिव मरीज़ों की तादाद 6,53,622 रह गई है. वहीं अगर मरने वालों की बात करें तो कुल मरने वालों की तादाद बढ़कर 47,033 पहुंच गई है. 

वहीं अगर कुल टेस्टिंग की बात करें तो मुल्कभर में ढाई करोड़ से ज्यादा टेस्ट किए जा चुके हैं. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के ज़रिए जारी किए आंकड़ों के मुताबिक 12 अगस्त तक मुल्कभर में 2,68,45,688 सैंपलों के टेस्ट किए जा चुके हैं. जिनमें से 8,30,391 सैंपलों के टेस्ट कल किए गए हैं. 

Zee Salaam LIVE TV

Trending news

;