वज़ारते सेहत के ज़रिए जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक गुज़िश्ता 24 घंटों में 49,931 नए मामले आने के बाद कुल मरीज़ों की तादाद 14,35,453 पहुंच गई है.
Trending Photos
नई दिल्ली: हिंदुस्तान में गुज़िश्ता कुछ दिनों से कोरोना वायरस के मामले बहुत तेज़ी से बढ़ते जा रहे हैं और हर दिन डराने वाले आंकड़े सामने आ रहे है. आज फिर एक नए रिकॉर्ड के साथ मरीज़ सामने आए है. गुज़िश्ता 24 घंटों में 50 हज़ार के करीब नए मरीज़ सामने आए हैं और 708 लोगों की मौत हुई. जिसके बाद कुल मरीज़ों का आंकड़ा 14 लाख को पार कर गया है.
वज़ारते सेहत के ज़रिए जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक गुज़िश्ता 24 घंटों में 49,931 नए मामले आने के बाद कुल मरीज़ों की तादाद 14,35,453 पहुंच गई है. जिनमें से 9,17,568 लोग ऐसे हैं जो ठीक हो गए हैं और अस्पताल से छुट्टी करके अपने घर चले गए हैं. जिसके बाद एक्टिव मरीज़ों की तादाद 4,56,071 रह गई है. वहीं अगर मरने वालों की बात करें तो कुल मरने वालों की तादाद बढ़कर 32,771 पहुंच गई है.
वहीं अगर मुल्कभर में कुल टेस्टिंग की बात करें तो अब तक पौने दो करोड़ के करीब टेस्ट किए जा चुके हैं. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के ज़रिए जारी किए आंकड़ों के मुताबिक 26 जुलाई तक मुल्कभर में 1,68,06,803 सैंपलों के टेस्ट किए जा चुके हैं. जिनमें से 5,15,472 सैंपलों के टेस्ट कल किए गए हैं.
Zee Salaam LIVE TV