24879 नए मामले आने के बाद कुल मरीज़ों की तादाद 767296 पहुंच गई है. जिनमें से 476378 लोग ऐसे हैं जो ठीक हो गए हैं और अस्पताल से छुट्टी करके अपने घर चले गए हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: मुल्कभर में कोरोना वायरस के मामले बहुत तेज़ी से बढ़ते जा रहे हैं और आज फिर एक नए रिकॉर्ड के साथ नए मरीज़ सामने आए हैं. वज़ारते सेहत के ज़रिए जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक गुज़िश्ता 24 घंटों में 24879 नए मामले आए हैं और 487 लोगों की मौत हुई है.
24879 नए मामले आने के बाद कुल मरीज़ों की तादाद 767296 पहुंच गई है. जिनमें से 476378 लोग ऐसे हैं जो ठीक हो गए हैं और अस्पताल से छुट्टी करके अपने घर चले गए हैं. जिसके बाद एक्टिव मरीज़ों की तादाद 269789 रह गई है. वहीं अगर मरने वालों की बात करें तो कुल मरने वालों की तादाद बढ़कर 21129 पहुंच गई है.
वहीं अगर मुल्कभर में कुल टेस्टिंग की बात करें तो 8 जुलाई तक कुल 1,07,40,832 सैंपलों का टेस्ट किया गया जिसमें से 2,67,061 सैंपल का टेस्ट कल किया गया. यह आंकड़े इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने जारी किए हैं.