Trending Photos
नई दिल्ली: मुल्कभर में कोरोना वायरस के मामले बहुत तेज़ी से बढ़ते जा रहे हैं और आज फिर एक नए रिकॉर्ड के साथ 21 हज़ार के करीब नए मरीज़ सामने आए हैं. जिसके बाद कुल मरीज़ों की तादाद का आंकड़ा सवा 6 लाख को पार कर गया है. वज़ारते सेहत के ज़रिए जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक गुज़िश्ता 24 घंटों में 20,903 नए मामले आए हैं और 379 लोगों की मौत हुई है.
20,903 नए मामले आने के बाद कुल मरीज़ों की तादाद 6,25,544 पहुंच गई है. जिनमें से 3,79,892 लोग ऐसे हैं जो ठीक हो गए हैं और अस्पताल से छुट्टी करके अपने घर चले गए हैं. जिसके बाद एक्टिव मरीज़ों की तादाद 2,27,439 रह गई है. वहीं अगर मरने वालों की बात करें तो कुल मरने वालों की तादाद बढ़कर 18213 पहुंच गई है.
The total number of samples tested up to July 2 is 92,97,749 of which 2,41,576 samples were tested yesterday: Indian Council of Medical Research (ICMR) pic.twitter.com/K0Cc7waIJB
— ANI (@ANI) July 3, 2020
वहीं कुल टेस्टिंग की बात करें तो आसीएमआर ने बताया कि 2 जुलाई तक टेस्ट किए गए सैंपलों की कुल तकादाद 92,97,749 है, जिसमें से 2,41,576 सैंपलों का कल टेस्ट किया गया.
Zee Salaam Live TV