Coronavirus: अभी नहीं खुलेंगे उत्तर प्रदेश के स्कूल, जानिए क्या है नया आदेश
बता दें कि कहा जा रहा था कि उत्तर प्रदेश में जुलाई में फिर से स्कूल खुलेंगे और कक्षाएं लगेंगी लेकिन राज्य में कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं.
नई दिल्ली: देश समेत उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ऐसे में सरकार ने बेसिक शिक्षा के लिए 20 मई और माध्यमिक शिक्षा के लिये 15 मई तक पढ़ाई बंद कर रखी है लेकिन राज्य में कोरोना के बढ़ रहे मामलों को देखते हुए सरकार ने कुछ वक्त के लिए अभी स्कूल नहीं खोलने और ऑनलाइन क्लास शुरू करने का फैसला लिया है. इसके लिए बेसिक शिक्षा परिषद ने शेड्यूल भी तैयार किया है.
बता दें कि कहा जा रहा था कि उत्तर प्रदेश में जुलाई में फिर से स्कूल खुलेंगे और कक्षाएं लगेंगी लेकिन राज्य में कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ऐसे में यह फैसला लिया गया है कि जब तक राज्य में कोरोना के मामलों में कमी नहीं आ जाती, जब तक स्कूल नहीं खुलेंगे और ऑनलाइन क्लास चलती रहेंगी.
यह भी पढ़ें: स्लिम और फिट रहने के लिए करें दही-किशमिश का इस्तेमाल, अपनाएं ये घरेलू नुस्ख़ा
वहीं अगर उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षाओं की बात करें तो, अभी इस मामले कोई फैसला नहीं लिया गया है. सरकार ने अपने आखिरी फैसले में 20 मई तक हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की एग्जाम स्थगित हैं. हालांकि अब लाखों छात्र परीक्षाएं रद्द करने की मांग कर रहे हैं.
बता दें कि राज्य में कोरोना के मामलों में तेजी देखने को मिल रही है. हर रोज 25 हजार के करीब नए मामले सामने आ रहे हैं. शुक्रवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 28,076 नए मरीज सामने आए और 372 लोगों की मौत हुई.
ZEE SALAAM LIVE TV