दिल्‍ली पुलिस पर अदालत सख्‍त, पूछा- 'आप ऐसे बर्ताव कर रहे हैं, जैसे जामा मस्जिद पाकिस्‍तान में हो '
Advertisement

दिल्‍ली पुलिस पर अदालत सख्‍त, पूछा- 'आप ऐसे बर्ताव कर रहे हैं, जैसे जामा मस्जिद पाकिस्‍तान में हो '

CAA और NRC के खिलाफ़ मज़ाहिरों के मामले में भीम आर्मी (Bhim Army) के चीफ चंद्रशेखर आज़ाद (Chandra Shekhar Azad) की जमानत अर्ज़ी पर तीस हजारी कोर्ट (Tis Hazari Court) ने दिल्ली पुलिस (Delhi Police) से सवाल करते हुए पूछा कि आप ऐसे बर्ताव कर रहे हैं, जैसे ....

  • नई दिल्‍ली : CAA और NRC के खिलाफ़ मज़ाहिरों के मामले में भीम आर्मी (Bhim Army) के चीफ चंद्रशेखर आज़ाद (Chandra Shekhar Azad) की जमानत अर्ज़ी पर तीस हजारी कोर्ट (Tis Hazari Court) ने दिल्ली पुलिस (Delhi Police) से सवाल करते हुए पूछा कि आप ऐसे बर्ताव कर रहे हैं, जैसे जामा मस्जिद पाकिस्तान (Pakistan) हो और आप पाकिस्तान में है. अदालत ने दिल्ली पुलिस से सवाल किया कि क्या काबिले एतराज़ बयान दिए गए है? कानून क्या कहता है.. आपने अब तक क्या कारवाई की है? इस केस में समाअत जारी है.
  • सरकारी वकील ने अदालत से कहा कि मैं आपको कानून दिखाना चाहता हूं, जो मज़हबा मुकामात के बाहर मुज़ाहिरे पर रोक की बात करता है. इस पर जज ने दिल्ली पुलिस से कहा कि क्या आपको लगता है कि हमारी दिल्ली पुलिस इतनी पिछड़ी हुई है कि उनके पास कोई रिकॉर्ड नहीं है ? छोटे मामलों में दिल्ली पुलिस ने सबूत दर्ज किए हैं , इस वारदाम में क्यों नहीं?
  • काबिले ज़िक्र कि गुज़िश्ता 21 दिसंबर को शहरियत तरमीमी कानून (सीएए) के खिलाफ चल रहे मुज़हिरों के दौरान वस्त दिल्ली के दरियागंज इलाके में हुये तशद्दुद और आगज़नी के मामले में भीम आर्मी सरबराह चंद्रशेखर को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. उनके साथ कई दागर लोगों को भी गिरफ्तार किया गया था. मुज़ाहिेरे के दौरान कुछ वक्त के लिए चंद्रशेखर अपने हिमायतियों की भीड़ में जामा मस्जिद के आसपास दिखाई दिए थे. सादे कपड़ों में भीड़ में चंद्रशेखर को तलाश रही दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की टीमें जब तक उन्हें पकड़ पातीं, वह वहां से निकल गए थे. इसके बाद पुलिस ने उन्‍हें गिरफ्तार कर लिया था.

Trending Photos

दिल्‍ली पुलिस पर अदालत सख्‍त, पूछा- 'आप ऐसे बर्ताव कर रहे हैं, जैसे जामा मस्जिद पाकिस्‍तान में हो '

CAA और NRC के खिलाफ़ मज़ाहिरों के मामले में भीम आर्मी (Bhim Army) के चीफ चंद्रशेखर आज़ाद (Chandra Shekhar Azad) की जमानत अर्ज़ी पर तीस हजारी कोर्ट (Tis Hazari Court) ने दिल्ली पुलिस (Delhi Police) से सवाल करते हुए पूछा कि आप ऐसे बर्ताव कर रहे हैं, जैसे ....

Trending news