लगातार कम हो रहे कोरोना के मामले, मौत के आंकड़ों में नहीं आ रही कोई कमी
Advertisement

लगातार कम हो रहे कोरोना के मामले, मौत के आंकड़ों में नहीं आ रही कोई कमी

हेल्थ मिनिस्ट्री ने बताया कि पिछले 24 घंटों में देशभर में 2,57,299 मरीज सामने आए. जिसके बाद कुल मामलों की तादाद 2,62,89,290 पहुंच गई है. 

फाइल फोटो

नई दिल्ली: कोरोना के मामलों यूं तो हर रोज कमी दर्ज होती जा रही है लेकिन मौतें का आंकड़ा वहीं का वहीं है. हर रोज 4 हजार के करीब लोगों की कोरोना से मौत हो रही है. शनिवार की सुबह जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देशभर में 2.57 लाख नए कोरोना के मरीज मिले. जबकि 4100 से ज्यादा मरीजों की मौत हुई. 

हेल्थ मिनिस्ट्री ने बताया कि पिछले 24 घंटों में देशभर में 2,57,299 मरीज सामने आए. जिसके बाद कुल मामलों की तादाद 2,62,89,290 पहुंच गई है. इसके अलावा पिछले 24 घंटों में 4,194 लोगों की मौतों के बाद कुल मरने वालों की तादाद 2,95,525 हो गई है. 

यह भी पढ़ें: लड़की ने ट्वीट कर सोनू सूद से मांगा ब्वॉयफ्रेंड, फिर कुछ इस तरह पूरी हुई ख्वाहिश

वहीं अगर ठीक होने वाले मरीजों की बात करें तो पिछले 24 घंटों में 3,57,630 लोगों ने कोरोना वायरस को शिकस्त दी है. जिसके बाद कुल ठीक होने वाले मरीजों की तादाद 2,30,70,365 हो गई है और अभी भी देशभर में 29,23,400 मरीज ऐसे हैं जिनका अस्पतालों या फिर घरों पर इलाज चल रहा है. 

यह भी पढ़ें: कोरोना वैक्सीन लगवाने की तस्वीर शेयर करने पर सरकार दे रही है 5,000 रुपये, बस करना है ये काम

इसके अलावा इंडिया काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने बताया कि 21 मई तक देशभर में 32,64,84,155 सैंपलों की जांच की जा चुकी है. जिनमें से 20,66,285 सैंपल शुक्रवार को जांचे गए हैं. वहीं अगर वैक्सीनेशन की बात करें तो अब तक 19,33,72,819 लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है. 

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news