M.Phil और Ph.D शोध पत्र जमा करने के लिए शोधार्थियों को मिला अतिरिक्त समय
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1179028

M.Phil और Ph.D शोध पत्र जमा करने के लिए शोधार्थियों को मिला अतिरिक्त समय

THESIS-EXTENSION: कोविड महामारी की वजह से जिन शोधार्थियों ने एमफिल और पीएचडी का अपना शोध पत्र समय पर जमा नहीं कर सके थे, उन्हें राहत देते हुए यूजीसी ने छह माह का अतिरिक्त समय दिया है. 

अलामती तस्वीर
अलामती तस्वीर

नई दिल्लीः कोविड महामारी की वजह से समय के नुकसान को देखते हुए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने उच्च शिक्षा के छात्रों को राहत दी है. यूजीसी ने छात्रों को एमफिल/पीएचडी के शोध पत्र (MPhil or PhD thesis) जमा करने की अवधि 30 जून से छह महीने के लिए बढ़ाने को मंजूरी दी है. यूजीसी के अध्यक्ष प्रो. एम जगदीश कुमार ने यह जानकारी दी है. 

विभागाध्यक्ष और गाइड की सिफारिश पर बढ़ेगा समय 
प्रो. एम जगदीश कुमार ने ट्वीट किया, ‘‘कोविड अवधि के दौरान समय के नुकसान को देखते हुए यूजीसी ने इस बात की मंजूरी दी है कि एमफिल/पीएचडी के लिए शोध पत्र (थीसिस) जमा करने की अवधि को 30 जून से छह महीने के लिए बढ़ा सकते हैं. इस संबंध में छह मई 2022 को हुई बैठक में यूजीसी ने एक प्रस्ताव को मंजूरी दी थी. इसके तहत किसी छात्र को एमफिल/पीएचडी के लिए शोध पत्र जमा करने के लिए 30 जून के बाद छह महीने का अतिरिक्त वक्त दिया जा सकता है. यह वक्त शोध परामर्श समिति द्वारा छात्रों के कार्यो की समीक्षा करने और सभी मामले में विभागाध्यक्ष और गाइड की सिफारिश के बुनियाद  पर ऐसा किया जा सकेगा. 

Zee Salaam embed

Trending news

;