इस सूबे में डेढ़ रुपये किलो बिकेगा गोबर, 21 जुलाई से हुकूमत शुरू करेगी खरीद
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam706368

इस सूबे में डेढ़ रुपये किलो बिकेगा गोबर, 21 जुलाई से हुकूमत शुरू करेगी खरीद

सूबे में 'गोधन न्याय योजना' के तहत 21 जुलाई को हरेली त्योहार के दिन से गोबर खरीदी की शुरुआत की जाएगी. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ मुल्क का पहला ऐसा सूबा बन जाएगा जो गोबर की खरीदी करेगा.

फाइल फोटो
फाइल फोटो

रायपुर: छत्तीसगढ़ हुकूमत ने 'गोधन न्याय योजना' के तहत गोबर खरीदी के दाम तय कर दिए हैं. सूबाई हुकूमत गाय पालने वालों से डेढ़ रुपए फी किलो के हिसाब से गोबर की खरीदी करेगी. कैबनिनेट सब कमेटी ने शनिवार को हुई मीटिंग के बाद गोबर खरीदी की कीमत तय कर दी है.

सूबे में 'गोधन न्याय योजना' के तहत 21 जुलाई को हरेली त्योहार के दिन से गोबर खरीदी की शुरुआत की जाएगी. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ मुल्क का पहला ऐसा सूबा बन जाएगा जो गोबर की खरीदी करेगा. भूपेश बघेल हुकूमत ने देही मईशत को मज़बूत करने और सूबे में नामयाती खेती बाड़ी (जैविक खेती) को फरोग देने के लिए यह स्कीम शुरू की है.

सूबाई हुकूमत की गोबर खरीद कर किसानों, मेहकमा जंगलात और मेहकमा बागबानी को देगी. इस गोबर से नामयाती खाद तैयार कर सूबे के किसानों को मुहैया कराया जाएगा. इसके लिए राज्य में करीब 2200 गौठान बन चुके हैं. गोबर खरीदी की कीमतें तय करने के लिए वज़ीरे ज़राअत रवींद्र चौबे की सदारत में 5 रुकनी कैबिनेट सब कमेटी बनाई गई थी.

Zee Salaam Live TV

Trending news

;