दिल्ली: बकरा मंडी पर गहराया बोहरान, सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ने का ख़तरा
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam713038

दिल्ली: बकरा मंडी पर गहराया बोहरान, सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ने का ख़तरा

मुगलकाल के दौर से लगने वाली दिल्ली जामा मस्जिद के पास तारीखी बकरा मंडी को लगाने की इजाज़त अभी तक शुमाली नगर निगम ने नहीं दी है.

फाइल फोटो
फाइल फोटो

शोएब रज़ा, दिल्ली: कोरोना काल में एक के बाद एक त्यौहारों पर भी खासा असर साफ देखने को मिल रहा है. बकरीद (ईद-उल-अज़हा) के कुछ ही दिन बाकी हैं लेकिन इस बार अभी तक एक भी बकरा मंडी दिल्ली में नहीं लग पाई है. मुगलकाल के दौर से लगने वाली दिल्ली जामा मस्जिद के पास तारीखी बकरा मंडी को लगाने की इजाज़त अभी तक शुमाली नगर निगम ने नहीं दी है. इंतेज़ामिया का मानना है कि इन बकरा मंडियों में सोशल डिस्टेंसिंग पर अमल कराना नामुमकिन सी बात है, ऐसे में अगर मंडियों को लगाया जाता है तो इससे कोरोना फैलने को ख़तरा बढ़ सकता है.

इस बार बकरीद का त्यौहार 31 जुलाई या 1 अगस्त को मनाया जाएगा. चांद देखने के बाद ही बकरीद के दिन का आखिरी फैसला होगा लेकिन इस त्यौहार के नज़दीक आने के बावजूद इस बार बकरों की ना तो कोई मंडी लग पा रही है और ना ही लोग बकरों को खरीद पा रहे हैं. हर साल बकरीद से करीब 15 दिन पहले ही मंडियों के लगने का सिलसिला शुरू हो जाता था लेकिन इस बार अभी तक भी ये फैसला नहीं हो पाया है. कोरोना और सोशल डिस्टेंसिंग पर अमल ना होने के अंदेशे के चलते इस बार ऐसा हो रहा है. दिल्ली में बकरों से जुड़े कारोबारी और किसान इंतेज़ामियां से गुहार लगा रहे हैं कि वो इस सिलसिले में कोई बीच का रास्ता निकाले और बकरा मंडी लगाने की इज़ाजत दे.

बकरा कारोबारी इरशाद कुरैशी का कहना है, कि दिल्ली में बकरीद पर होने वाली बकरों की खरीदो फरोख्त से हरियाणा, राजस्थान, यूपी समेत कई सूबों के लाखों लोग जुड़े हैं. ऐसे हज़ारों किसान हैं जो सालभर तक बकरों को इस उम्मीद में पालते हैं, कि इनकों बकरीद के मौके पर बेचेगें तो अच्छी कीमतें हासिल होंगी लेकिन इस बार उन्हें कोरोना के चलते भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है.

हालांकि शुमाली दिल्ली नगर निगम के मेयर जय प्रकाश का कहना है कि बकरा मंडियों में सोशल डिस्टेंसिंग पर अमल कराना बेहद मुश्किल काम होगा. दिल्ली में बड़ी मुश्किल से कोरोना कंट्रोल हो रहा है और इस तरह की मंडी से परेशानी में मज़ीद इज़ाफा हो सकता है. 

Zee Salaam LIVE TV

Trending news

;