आपसी कहासुनी के बाद CRPF के सब इंस्पेक्टर ने इंस्पेक्टर और खुद को मारी गोली
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam717385

आपसी कहासुनी के बाद CRPF के सब इंस्पेक्टर ने इंस्पेक्टर और खुद को मारी गोली

तुगलक रोड थाने की पुलिस को करीब 10.30 बजे दो लोगों को गोली लगने की जानकारी मिली. इत्तेला मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि एक इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर जमीन पर पड़े थे

फाइल फोटो.
फाइल फोटो.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में तुगलक रोड इलाके के लोधी एस्टेट में सरकारी कोठी नंबर 61 जुमा की रात एक सीआरपीएफ के सब इंसपेक्टर ने इंस्पेक्टर को गोली मारने के बाद खुद को भी गोली से उड़ा लिया है. दोनों की मौत हो चुकी है. 

तुगलक रोड थाने की पुलिस को करीब 10.30 बजे दो लोगों को गोली लगने की जानकारी मिली. इत्तेला मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि एक इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर जमीन पर पड़े थे और उनको गोली लगी हुई थी, दोनों की मौत हो चुकी थी.

जानकारी के मुताबिक CRPF के सब इंस्पेक्टर करनैल सिंह ने इंस्पेक्टर दशरत सिंह को गोली मार दी और फिर सब इंस्पेक्टर ने भी खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. जांच में पता चला कि दोनों के दरमियान किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी. इसी से नाराज होकर सब इंस्पेक्टर ने इंस्पेक्टर को गोली मार दी और फिर खुद को भी अपने हथियार से ही गोली मार ली. पुलिस मामले की जांच कर रही है. 

Zee Salaam LIVE TV

Trending news

;