दिलचस्प मुकाबले में लखनऊ ने जीत हासिल कर ली है. मैच के नायक की बात करें एविन लुईस ने धमाकेदार बल्लेबाजी. उन्होंने एक के बाद एक ताबड़ तोड़ बाउंड्री लगाईं और टीम को जीत दिलाई.
Trending Photos
)
CSK Vs LSG: इंडियन प्रीमियर लीग का 7वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स के दरमियान खेला गया. इस दिलचस्प मुकाबले में लखनऊ ने जीत हासिल कर ली है. मैच के नायक की बात करें एविन लुईस ने धमाकेदार बल्लेबाजी. उन्होंने एक के बाद एक ताबड़ तोड़ बाउंड्री लगाईं और टीम को जीत दिलाई. लेविस ने महज़ 23 गेंदों में 55 रनों की बेहतरीन इनिंग खेली. इस दौरान उन्होंने 3 छक्के और 4 चौके लगाए.
हालांकि लेविस से पहले विकेट कीपर क्विंटन डिकॉक और कप्तान के एल राहुल ने भी बेहतरीन पारियां खेलीं. डिकॉक ने 45 गेदों में 9 चौकों की मदद से 61 रन बनाए. वहीं कप्तान केएल राहुल ने 26 गेंदों में 3 छक्के और 2 चौके लगाकर 40 रन बनाए.
मैच की बात करें तो लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया जिसके बाद चेन्नई को पहला झटका जल्दी ही लग गया था. लेकिन उथप्पा और मुईन अली ने पारी संभाला. उथप्पा ने 27 गेंदों 50 रन बनाए, रितुराज ने 4 में 1, मुईन अली ने 22 में 35, शिवम दुबे ने 30 में 49, रायुडू 20 में 27, कप्तान रविंद्र जडेजा 9 में 17, धोनी ने नाबाद 6 में 16, रन बनाए.
Zee Salaam Live TV: