बता दें कि CWC की जारी मीटिंग में आज कांग्रेस के नए सद्र का ऐलान हो सकता है. इस मीटिंग पर सभी की नज़रें बनी हुई हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: कांग्रेस वर्किंग कमेटी की मीटिंग जारी है. कोरोना वायरस के चलते यह मीटिंग वर्चुअली की जा रही है. और मीटिंग की बात लीक न इसके लिए कांग्रेस पार्टी आखिरी वक्त में साफ्टवेयर बदलाव में किया है.
बता दें कि CWC की जारी मीटिंग में आज कांग्रेस के नए सद्र का ऐलान हो सकता है. इस मीटिंग पर सभी की नज़रें बनी हुई हैं. ज़राए के मुताबिक गुलाम नबी आज़ाद, कपिल सिब्बल, वीरप्पा मोइली और मनीष तिवारी समेत 23 दिग्गज कांग्रेस लीडरों ने सोनिया गांधी को सीडब्ल्यूसी की बैठक से पहले एक खत लिखा है.
जानकारी के मुताबिक खत में पार्टी कयादत पर सवाल खड़े करते हुए इन नेताओं ने एक मुस्तकिल सद्र की मांग की है जो न सिर्फ काम करता नज़र आए, बल्कि असल में ज़मीन पर उतरकर काम करे भी.
Zee Salaam LIVE TV