जानकारी के मुताबिक 1999 के बाद यह पहली बार है जब बंगाल की खाड़ी के ऊपर बड़ा गिर्दाबी तूफान मंडरा रहा है.
Trending Photos
)
नई दिल्ली: शुमाल की जानिब बढ़ रहा गिर्दाबी तूफान 'अम्फान' (Cyclone Amphun) वक्त के साथ साथ मज़ीद ताकतवर होता जा रहा है. अगले 06 घंटों के में इस तूफान के खतरनाक शक्ल इख्तियार करने की पेशेनगोई है. यह तूफान 17 मई को 9 किमी फी घंटे के स्पीड से शुमाल की जानिब बढ़ा है.
जानकारी के मुताबिक, इस तूफान के शुमाल, फिर शुमाल मशरिक के बाद बंगाल की खाड़ी की जानिब से तेजी से आगे बढ़ने का खदशा है. 20 मई की दोपहर या शाम तक यह खतरनाक शक्ल में दीघा (मगरिबी बंगाल) और हटिया जज़ीरे (द्वीप समूह) बांग्लादेश के साहिलों से गुज़र सकता है. जानकारी के मुताबिक 1999 के बाद यह पहली बार है जब बंगाल की खाड़ी के ऊपर बड़ा गिर्दाबी तूफान मंडरा रहा है.
इस तूफान की वजह से ओडिशा के गंजम, पुरी, जगत सिंहपुर और केंद्रपाड़ा जिलों के कुछ इलाकों में शदीद बारिश होने की उम्मीद है, जबकि पीर को दीगक साहिली इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. गिर्दाबी तूफान को मद्देनजर ओडिशा में इंतेज़ामिया समुद्री इलाकों में रहने वाले लोगों को वहां से महफूज़ मकामात ले जाया गया है.
बताया जा रहा है कि ओडिशा में 11 लाख लोगों को महफूज़ मकमात पर ले जाया गया है और ओडिशा डिजास्टर रैपिड एक्शन फोर्स (ODRAF) और फायर सर्विस के जवानों को कई जिलों में ड्यूटी पर तैनात किया गया है.
Zee Salaam Live TV