इन इलाकों में शुरू हुआ तूफान Nivar का असर, 110km फी घंटे की रफ्तार चल सकती हैं हवाएं
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam792135

इन इलाकों में शुरू हुआ तूफान Nivar का असर, 110km फी घंटे की रफ्तार चल सकती हैं हवाएं

IMD के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में उठा ये तमिलनाडु की तरफ बढ़ रहा है और फिलहाल पुडुचेरी से 410 किलोमीटर जनूबी (दक्षिण) में है.

इन इलाकों में शुरू हुआ तूफान Nivar का असर, 110km फी घंटे की रफ्तार चल सकती हैं हवाएं

चेन्नई: तमिलनाडु में चक्रवाती तूफान निवार (Cyclone Nivar) को लेकर लेकर अलर्ट जारी किया गया है और साहिली इलाकों में एनडीआरएफ की टीमें तैनात की गई हैं. मेहकमा मौसमियात (IMD) के मुताबिक चक्रवाती तूफान बुधवार को कराईकल और ममल्लापुरम के बीच टकरा सकता है. इस बीच 100 से 110 किलोमीटर फी घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का इमकान है.

अफसरों ने बताया कि चक्रवाती तूफान को लेकर सभी ज़रूरी तैयारियां की जा रही हैं. पिछले 5 सालों में चेन्नई ने ऐसे दो विनाशकारी (तबाहकुन) तूफान देखे हैं और इसकी वजह से हम हर तरह से खुद को तैयार कर रहे हैं. 

IMD के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में उठा ये तमिलनाडु की तरफ बढ़ रहा है और फिलहाल पुडुचेरी से 410 किलोमीटर जनूबी (दक्षिण) में है.

तूफान निवार की वजह से तमिलनाडु के साहिली इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. मेहकमा मौसमियात के अलर्ट के बाद तमिलनाडु के नागापट्टिनम और कराईकल इलाकों में NDRF की टीमों को तैनात किया गया है. 

चक्रवात निवार Nivar को देखते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के सीएम के पलानीस्वामी और पुडुचेरी के सीएम वी. नारायणसामी को मरकज़ से हर मुमकिन तआवुन की यकीन दिहानी कराई है. उन्होंने कहा है,'मैं मुतास्सिरा इलाकों में रहने वालों की सिक्योरिटी और कारकरदगी के लिए दुआ करता हूं.' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है.

Zee Salaam LIVE TV

Trending news