Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1189866

Dalchini ke fayde: दालचीनी पुरुषों के लिए नहीं है रामबाण से कम; रात में करें ऐसे सेवन

Dalchini ke fayde: दालचीनी का सेवन करने के कई फायदे हैं. यह शरीर में जाकर कई काम करती है. इसको पुरुष और महिला दोनों अपनी डाइट नमें शामिल कर सकती हैं. चलिए जावनते हैं दालचीनी के फायगदों के बारे में.

Dalchini ke fayde: दालचीनी पुरुषों के लिए नहीं है रामबाण से कम; रात में करें ऐसे सेवन

Dalchini ke fayde: दालचीनी के फायदे के बारे में कम ही लोग बात करते हैं. इसका इस्तेमाल घर में चाय बनाने या फिर खाना बनाने में होता है. लेकिन दालचीनी के स्वास्थ से जुड़े भी कई फायदे हैं. यह ना सिर्फ पुरुषों बल्कि महिलाओं के लिए भी उमदाह चीज है. आज हम आपको दालचीनी के फायदे बताने वाले हैं, साथ ही बताएंगे कि आप इसका कैसे सेवन कर सकते हैं.

दालचीनी के फायदे

दालचीनी है पुरुषों के लिए उमदाह चीज

दालचीनी पुरुषों के लिए बेहतरीन चीज है. यह पुरुषों में स्टैमिना बढ़ाने का काम करती है. इसके अलावा कामेच्छा में इजाफा करती है और स्पर्म की तादाद बढ़ाती है.  इसके अलावा दालचीनी का पाउडर दूध में मिला कर पी सकते हैं. जिन लोगों को शहद से परेशानी होती है वह इसे शहद में मिलाकर खा सकते हैं.

सूजन और जलन कम करती है दालचीनी

आपको जानकर हैरानी होगी दालचीनी जलन और सूजन को कम करती है. जिन लोगों को जोड़ों का दर्द रहता है या फिर चोट की वजह से सूजन या जलन होती है वह लोग दालचीनी की चाय अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं. या फिर आप दालचीनी पाउडर को दलिये या फिर सलाद पर छिड़क कर खा सकते हैं.

Add Zee News as a Preferred Source

हार्ट के लिए फायदेमंद है दालचीनी

दालचीनी हार्ट पेशेंट्स के लिए काफी फायदेमंद है. कई रिसर्च में देखा गया है कि बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करने का काम करती है. जिन लोगों को हाई कोलेस्ट्रॉल की दिक्कत है वह बिना चीनी वाली दालचीनी की चाय पीनी चाहिए.

बैक्टीरियल और फंगल इन्फेक्शन

दालचीनी बैक्टीरियल और फंगल इन्फेक्शन से भी निपटने में मददगार है. जिन लोगों को मुंह की बदबू से जुड़ी दिक्कत होती है वह दालचीनी का उपयोग कर सकते हैं. इसके अलावा जिनको फंगल इन्फेक्शन की दिक्कत होती वह दालचीनी के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं. जान लें इन सब के अलावा दालचीनी दात के गलने को भी रोकती है.

Zee Salaam Live TV

About the Author

TAGS

Trending news