Ajmer Urs: बताया जा रहा है कि ख्वाजा साहब के 810वें उर्स में आए कलन्दरों का छड़ी का जुलूस निकला और इसके जिला इंतज़ामिया ने रास्ते भी खाली करवा दिए थे. लेकिन जुलूस निकालने के दौरान, होटल के बाहर फिर से गाड़ी खड़ी कर दी.
Trending Photos
अजमेर/मोहम्मद रजा उल्लाह: अजमेर में ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती का 810 उर्स जारी है. इसी बीच वहां बुधवार रात दरगाह बाजार के व्यापारियों ने दरगाह थानाअधिकारी दलबीर सिंह फौजदार पर बदलुसूकी का आरोप लगाते हुए बाजार बंद कर दी. बाजार बंद कनरे के बाद तमाम व्यापारियों ने एक साथ होकर दरगाह के बाहर प्रदर्शन किया. इसके अलावा, व्यापारियों ने दरगाह इलाके के दूसरे बाज़ारों को भी बंद करने की धमकी दी है.
क्या है मामला
बताया जा रहा है कि ख्वाजा साहब के 810वें उर्स में आए कलन्दरों का छड़ी का जुलूस निकला और इसके जिला इंतज़ामिया ने रास्ते भी खाली करवा दिए थे. लेकिन जुलूस निकालने के दौरान, होटल के बाहर फिर से गाड़ी खड़ी कर दी, जिससे दरगाह थाना प्रभारी दलबीर सिंह फौजदार भड़क गए और जल्दी से वहां से गाड़ी हटाने के लिए कहा.
VIDEO देखिए...
बड़ी ख़बर : दुकानदारों ने पुलिस इंतेज़ामिया के ख़िलाफ़ दिया धरना@ashokgehlot51 @RajCMO @PoliceRajasthan @AjmerpoliceR @syedshahajmer @sufimusafir #ajmersharif #Urs #ZeeSalaamTweet pic.twitter.com/326EX1bT6i
— Zee Salaam (@zeesalaamtweet) February 3, 2022
#BreakingNews | अजमेर शरीफ़ दरगाह बाज़ार में दुकानदारों ने पुलिस इंतेज़ामिया के ख़िलाफ़ दिया धरना#ajmersharif | #Urs | #ZeeSalaamTweet pic.twitter.com/PwYuNr3tgv
— Zee Salaam (@zeesalaamtweet) February 3, 2022
व्यापारी के बेटे जिसने रास्ते में गाड़ी लगाई थी, ने आरोप लगाया है कि थानाधिकारी फौजदार अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए भड़क गए. इसके बाद सभी व्यापारियों ने थानाअधिकारी के खिलाफ विरोध में उतरे और बाजार बंद कर प्रदर्शन किया. ये प्रदर्शन दरगाह बाजार व्यापारिक एसोसिएशन की अगुवाई में हो रहा है.
वहीं अब दरगाह थाने के सीओ पार्थ शर्मा का कहना है कि दुकानदारों की एसोसिएशन के पदाधिकारियों से हम लोगों की तरफ से बात की जा रही है. जल्द ही इस बात का समाधान किया जाएगा... फिलहाल उर्स के मौके पर जिस तरह से विरोध हो रहा है उसके बाद में जायरिनोंको परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
Zee Salaam Live TV: