दरोगा इंसार अली बगैर इजाज़त के रखी दाढ़ी तो कर दिया सस्पेंड, जानिए क्या है कानून
Advertisement

दरोगा इंसार अली बगैर इजाज़त के रखी दाढ़ी तो कर दिया सस्पेंड, जानिए क्या है कानून

पुलिस मेहकमा में सिख मज़हब को छोड़कर किसी भी मज़हब के शख्स को दाढ़ी रखने से पहले मेहकमा की इजाज़त लेनी होती है.

फाइल फोटो

बागपत/कुलदीप चौहान: बागपत में एक दरोगा को बिना इजाज़त के लंबी दाढ़ी रखने पर सस्पेंड कर दिया है. दरोगा के खिलाफ ये कार्रवाई इसलिए की गई क्योंकि उन्होंने तीन बार हिदायत देने के बावजूद भी दाढ़ी नहीं कटवा रहे थे.

पुलिस के मुताबिक रामाला थाने में तैनात दरोगा इंसार अली मेहकमा की इजाजत के बगैर ही चेहरे पर दाढ़ी रखे थे. उन्हें कई बार दाढ़ी कटवाने या फिर दाढ़ी रखने की इजाज़त लेने को कहा गया था. इसके बावजूद उन्होंने हिदायात पर अमल नहीं किया गया. इस अनुशानसहीनता के लिए उनको सस्पेंड कर पुलिस लाइन भेज दिया गया. 

दाढ़ी रखने पर क्या कहता है नियम?
पुलिस मेहकमा में सिख मज़हब को छोड़कर किसी भी मज़हब के शख्स को दाढ़ी रखने से पहले मेहकमा की इजाज़त लेनी होती है. दरोगा इंसार अली ने न तो दाढ़ी रखने की इजाज़त ली और न ही अफसरों के कहने पर दाढ़ी कटवाई, इसीलिए उनके खिलाफ ये कार्रवाई की गई. 

Zee Salaam LIVE TV

Trending news