COVID-19:दारुल उलूम देवबंद ने जारी किया फतवा, कोरोना टेस्ट करवाने से नहीं टूटता रोजा
Advertisement

COVID-19:दारुल उलूम देवबंद ने जारी किया फतवा, कोरोना टेस्ट करवाने से नहीं टूटता रोजा

रमजान का पाक महीना चल रहा है. कोरोना के चलते दारुल उलूम देवबंद ने इस संजीदा वक्त में जारी किया फतवा,दी हिदायत...

COVID-19:दारुल उलूम देवबंद ने जारी किया फतवा, कोरोना टेस्ट करवाने से नहीं टूटता रोजा

देवबंद : कोरोना के असरात से बचने के लिए एहतियात बरतना ज़रूरी है. रमजान का पाक महीना चल रहा है मुस्लिम भाई बहन रोजे रख रहे हैं और घर पर रहकर ही यही दुआ कर रहे हैं कि पूरी दुनिया में जल्द से जल्द ये कोरोना काल खत्म हो जाए. लेकिन इस बीच अगर किसी को कोरोना का शक हो तो क्या करें. इसी सवाल को देखते हुए दारुल उलूम देवबंद ने फतवा जारी किया है.

दारुल उलूम देवबंद ने रोज़े की हालत में कोरोना का टेस्ट कराने को लेकर फतवा जारी करते हुए बताया है कि रोजे की हालत में अगर कोई शख्स कोरोना का टेस्ट कराता है तो रोजा नहीं टूटता है क्योंकि कोरोना के टेस्ट के लिए जों ट्यूब नाक और हलक में डाली जाती है उस में किसी भी क़िस्म की कोई दवा या केमिकल नहीं होता है जिससे इंसान के जिस्म में कोई चीज नही जा पाती है और रोज़ा टूटने का ख़तरा नहीं होता है बल्कि हलक के लाबाब को सुखी रुई से निकाला जाता है जिससे रोजा नहीं टूटता है.

ताहम टेस्ट करवाने में को हरज़ नहीं है इसलिए टेस्ट करा लेना चाहिए.आपको बता दें कि मुफ्ती अरशद अली बानी व नाजिम मरकज़ दावतुल सिद्दिक सुहरा बिजनौर के एक शख़्स ने दारुल उलूम देवबंद के दारुल इफ्ता से सवाल पूछा था की क्या करोना का टेस्ट कराने से रोज़ा टूटता है या नहीं इस पर दारुल उलूम के मुफ्ती इकराम ने जवाब देते हुए कोरोना टेस्ट जायज़ क़रार दिया है.

Watch Zee Salaam Live TV

Trending news