झांसी-मिर्ज़ापुर हाइवे पर डीसीएम पलटने से 3 ख्वातीन की मौत, 12 से ज्यादा ज़ख्मी
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam683346

झांसी-मिर्ज़ापुर हाइवे पर डीसीएम पलटने से 3 ख्वातीन की मौत, 12 से ज्यादा ज़ख्मी

इस हादसे में एक मां ने अपने मासूम बच्चे को बचाने के चक्कर में जान गवां दी जबकि बच्चे का वालिद जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है

झांसी-मिर्ज़ापुर हाइवे पर डीसीएम पलटने से 3 ख्वातीन की मौत, 12 से ज्यादा ज़ख्मी

महोबा: औरैया सड़क हादसे के बावजूद इंतेज़ामिया संजीदा नहीं दिख रहा है. इसका नतीजा यह रहा कि महोबा जिले में मुहाजिर मज़दूरों से भरी एक डीसीएम गाड़ी टायर पंचर होने से पलट गई. इस हादसे में तीन ख्वातीन की मौत हो गई. जबकि एक दर्जन से ज्यादा लोग ज़ख्मी हो गए. वारदात की इत्तेला पर मौके पर पहुंचे जिला इंतेज़ामिया के आला अफसरों ने ज़ख्मियों को कम्युनिटी हेल्थ सेंटर पनवाड़ी में दाखिल कराया. लोगों का इल्ज़ाम है कि पुलिस ने उन्हें डीसीएम गाड़ी में बैठाया था.

यह हादसा पनवाड़ी कोतवाली इलाके के झांसी-मिर्जापुर कौमी शाहराह पर मौजूद महुआ की मोड़ के पास देर रात को हुआ. बताया जाता है कि हरपालपुर यूपी-एमपी बार्डर पर पुलिस ने उन्हें डीसीएम गाड़ी में बैठा दिया. यह गाड़ी लोहे का सामान लादकर महोबा की जानिब जा रही थी. जैसे ही यह गाड़ी महुआ मोड़ के पास पहुंची अचानक टायर पंचर होने से पलट गई. जिससे इसमें सवार मज़दूर दब गए और लोहे का सामान उनके ऊपर जा गिरा. हादसा होते ही वहां से गुजर रहे लोगों ने इसकी इत्तेला पुलिस को दी. 

इस हादसे में एक मां ने अपने मासूम बच्चे को बचाने के चक्कर में जान गवां दी जबकि बच्चे का वालिद जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है. बच्चे के मददगार बने रमेश ने बताया कि यह बच्चा चपका बिहार (महोबा) का रहने वाला है इस हादसे में इसकी मां मर चुकी है. वालिद की संगीन है जिसे झांसी मेडिकल के लिए रेफर कर दिया गया है. ट्रक में सवार खातून मेनका ने बताया कि वह दिल्ली से पैदल आ रही थी. हरपालपुर के पास पुलिस ने ट्रक में बैठा दिया था. उसने बताया कि उसे कमालपुरा (जिला महोबा) जाना है.

पुलिस सुप्रिटेंडेंट मणिलाल पाटीदार ने बताया कि डीसीएम में महोबा के 17 लोग सवार होकर आ रहे थे गाड़ी का पिछला टायर फट जाने से पलट गया. इस हादसे में तीन ख्वातीन की मौत हो गई जबकि 4 लोगों की हालत संगीन है. 6 लोगों को कम चोटें लगी हैं जिनका इलाज कम्युनिटी हेल्त सेंटर पनवाड़ी में चल रहा है. यह सभी लोग दिल्ली से आ रहे थे. हरपालपुर से डीसीएम में बैठ गए यह सभी लोग महोबा जिले के ही रहने वाले हैं.

Zee Salaam Live TV

Trending news

;