Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1035001

3 साल की बच्ची का रेप करने वाले को मौत की सजा; कोर्ट का फैसला आपको ज़रूर पढ़ना चाहिए

पीठ ने कहा कि दोषी द्वारा किया गया कृत्य ‘‘भीषण, बर्बर और मानव चेतना को झकझोर देने वाला’’ था, और यह ‘दुर्लभ से दुर्लभतम’ की श्रेणी में आता है. 

3 साल की बच्ची का रेप करने वाले को मौत की सजा; कोर्ट का फैसला आपको ज़रूर पढ़ना चाहिए

नई दिल्ली: बंबई उच्च न्यायालय (Bombay High Court) ने तीन साल की बच्ची से बलात्कार और हत्या के जुर्म में 30 वर्षीय व्यक्ति को दी गई मौत की सजा सुनाई है. बृहस्पतिवार को कोर्ट ने कहा दोषी ने एक भीषण और बर्बर कांड किया तथा बालिका की सुरक्षा समाज में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है.

पीठ ने कहा कि दोषी द्वारा किया गया कृत्य ‘‘भीषण, बर्बर और मानव चेतना को झकझोर देने वाला’’ था, और यह ‘दुर्लभ से दुर्लभतम’ की श्रेणी में आता है. अदालत ने कहा, ‘‘एक लडकी की हिफाज़त समाज के लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है. साथ ही अदालत ने कहा, ‘‘आरोपी का कृत्य वीभत्स था और उसने राक्षसी रवैया दिखाया. यह एक जघन्य अपराध है.

कोर्ट ने आगा कहा कि यह अकल्पनीय है कि अपने पालतू जानवर के साथ खेलने वाली हंसमुख, खिलखिलाती बच्ची एक आदमी में वासना की भावनाओं को भड़काएगी, जो खुद दो बेटियों और एक बेटे का पिता है.’’

Add Zee News as a Preferred Source

यह भी पढ़ें: Jewar Airport पर Akhilesh Yadav का तंज; कृषि कानूनों को लेकर भी कह डाली बड़ी बात

अदालत ने अपने फैसले में कहा, ‘‘गुलाब की एक कली खिलने से पहले ही कुचल दी गई, एक पतंग जब उड़ने वाली थी तो उसकी डोर कट गई, एक फूल को कुचल दिया गया.’’ अदालत ने कहा कि एक बच्ची अपने छोटे कुत्ते के साथ खेल रही थी और मासूम जब अपनी ही दुनिया में मगन थी, तब उसे देखकर एक धूर्त आदमी की वासना की आग भड़क उठी. पीठ ने कहा कि अंत्यपरीक्षण रिपोर्ट के मुताबिक, बच्ची को मारने से पहले उससे बेरहमी से मारपीट की गई थी.

पीठ ने कहा कि अभियोजन पक्ष द्वारा प्रस्तुत सबूत के अनुसार, दोषी को आखिरी बार उस बच्ची के साथ देखा गया था जो उसके तुरंत बाद मृत मिली थी और कुत्ता दोषी के घर के बगल में एक कमरे की खिड़की से बंधा पाया गया था. अदालत ने फैसले में कहा, ‘‘मौजूदा मामले में दोषी के राक्षसी कृत्य को देखते हुए यह स्पष्ट है कि अपीलकर्ता (गौड़) ने एक पल के लिए भी बच्ची के अनमोल जीवन के बारे में नहीं सोचा. उसे एक पल के लिए भी अहसास नहीं हुआ कि वह खुद दो बेटियों का पिता है, जिनकी आगे की जिंदगी है.’’

यह भी पढ़ें: Overpopulation: भारत में जनसंख्या विस्फोट का कोई खतरा नहीं; प्रजनन दर में आई भारी गिरावट

बता दें ठाणे जिले में सितंबर 2013 में पीड़िता के घर के आसपास की एक इमारत में चौकीदार के रूप में काम करने वाले गौड़ पर तीन साल की बच्ची से बलात्कार करने और फिर उसकी हत्या करने का आरोप था. बच्ची का शव पास के तालाब से बरामद किया गया था.

Zee Salaam Live TV

TAGS

Trending news