Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1187186

Photo: शॉर्ट शिमरी ड्रेस में बेहद खूबसूरत दिखीं दीपिका, Cannes 2022 से सामने आईं एक्ट्रेस की तस्वीरें

Deepika Padukone FIRST LOOK cannes: अब French Riviera से दीपिका की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिनमें वह कई दूसरे जूरी के साथ नजर आ रही हैं. 

Photo: शॉर्ट शिमरी ड्रेस में बेहद खूबसूरत दिखीं दीपिका, Cannes 2022 से सामने आईं एक्ट्रेस की तस्वीरें

Deepika Cannes 2022 Photos: दुनिया के मशहूर और बड़े फिल्म इवेंट में से एक कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 की शुरुआत हो चुकी है. अहम बात है कि इस इवेंट में बॉलीबुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण दूसरे कई दिग्गज कलाकारों के साथ कान्स फिल्म फेस्टिवल की जूरी का हिस्सा बनी हैं. इससे मद्देनजर दीपिका कान्स फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लेने French Riviera पहुंच गई हैं.

अब French Riviera से दीपिका की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिनमें वह कई दूसरे जूरी के साथ नजर आ रही हैं. इन तस्वीरों में दीपिका जिस लुक में नजर आ रही है, वह फैंस को काफी भा रहा है और सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से शेयर की जा रही हैं.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Proud Crazen  (@deepikamagical)

Add Zee News as a Preferred Source

दरअसल दीपिका कान्स फेस्टिवल की जूरी के साथ डिनर करने पहुंची थीं. इस दौरान एक्ट्रेस ने व्हाइट बेस में मल्टी कलर का वर्क वाला लॉन्ग टॉप पहन रखा था. इस टॉप के साथ एक्ट्रेस ने ब्राउन कलर के लॉन्ग बूट्स भी पहने रखे थे जो उनकी खूबसूरती में काफी इज़ाफ़ा कर रहा था.

 

गौरतलब है कि 17 मई से कान्स फिल्म फेस्टिवल का आगाज़ होने जा रहा है. दीपिका जिस जूरी टीम का हिस्सा बनी है विंसेन्ट लिंडन को इसका प्रेसिडेंट बनाया गया है.  

Zee Salaam Live TV:

About the Author

TAGS

Trending news