UP Assembly Election 2022: विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के अध्यक्ष मुकेश साहनी (Mukesh Sahni)बिहार में भारतीय जनता पार्टी (BJP) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार में मंत्री हैं, लेकिन यूपी में उनकी पार्टी भाजपा के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं.
Trending Photos
)
बलियाः बिहार में भारतीय जनता पार्टी (BJP) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) सरकार में शामिल विकासशील इंसान पार्टी के अध्यक्ष एवं मंत्री मुकेश साहनी (VIP Chief Mukesh Sahni) ने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) में भाजपा को सत्ता से बेदखल करना ही उनका प्रमुख लक्ष्य है. विकासशील इंसान पार्टी के अध्यक्ष साहनी ने बृहस्पतिवार की शाम जिला मुख्यालय पर पत्रकारों से बातचीत में भाजपा पर जमकर निशाना साधा.
हमारी लड़ाई दिल्ली से है
साहनी ने कहा,‘‘ हमारी लड़ाई दिल्ली से है, निषाद समुदाय को आरक्षण दिलाना ही हमारा प्रमुख लक्ष्य है.’’ उन्होंने आरोप लगाया कि हर चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह वादा करते हैं और फिर चुनाव के बाद अपने वादे को भूल जाते हैं. साहनी ने कहा, ’’उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में जब हम योगी सरकार को सत्ता से बेदखल कर देंगे तब भाजपा को अहसास होगा कि निषाद समुदाय भाजपा से कट चुका है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘इसके बाद मुझे विश्वास है कि भाजपा 2024 के लोकसभा चुनाव के पहले निषाद समुदाय को आरक्षण देने के लिए मजबूर हो जाएगी.
लोकसभा चुनाव में करेेंगे भाजपा का विरोध
साथ ही सहनी ने चेतावनी दी कि अगर भाजपा ने निषाद समुदाय को आरक्षण नहीं दिया तो 2024 के लोकसभा चुनाव में भी पार्टी का विरोध किया जाएगा. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में पांच महीने पहले ही हमारी पार्टी सामने आई है और हम मजबूती से चुनाव लड़ रहे हैं, हमारी पार्टी ने 102 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए थे लेकिन चुनाव आयोग व सरकार ने बहुत सारी सीट पर हमारे उम्मीदवारों का नामांकन रद्द कर दिया और अब हम 55 - 56 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं. साहनी ने 24 सीटों पर अपनी पार्टी की जीत का दावा किया है.
Zee Salaam Live Tv