हिंदुस्तान और नेपाल का रिश्ता रोटी-बटी जैसा, मिल बैठकर मसलों को हल करेंगे: राजनाथ सिंह
Advertisement

हिंदुस्तान और नेपाल का रिश्ता रोटी-बटी जैसा, मिल बैठकर मसलों को हल करेंगे: राजनाथ सिंह

वज़ीरे दिफा राजनाथ सिंह ने ये बातें उत्तराखंड के बीजेपी कारकुनों को 'जनसंवाद रैली' में खिताब करते हुए,"हमारे पड़ोसी देश नेपाल में इस सड़क को लेकर कुछ गलतफहमियां पैदा हुई हैं.

हिंदुस्तान और नेपाल का रिश्ता रोटी-बटी जैसा, मिल बैठकर मसलों को हल करेंगे: राजनाथ सिंह

नई दिल्ली: वज़ीरे दिफा (Defence Minister) राजनाथ सिंह ने पीर को बीजेपी की डिजिटल रैली में भारत और नेपाल सरहदी तनाज़े पर बोलते हुए कहा कि हिंदुस्तान और नेपाल के दरमियान रोटी-बेटी का रिश्ता है, अगर कोई गलतफहमी होगी, तो बातचीत के ज़रिए से सुलझा लेंगे.

वज़ीरे दिफा राजनाथ सिंह ने ये बातें उत्तराखंड के बीजेपी कारकुनों को 'जनसंवाद रैली' में खिताब करते हुए,"हमारे पड़ोसी देश नेपाल में इस सड़क को लेकर कुछ गलतफहमियां पैदा हुई हैं. नेपाल के साथ हमारे केवल सामाजी, जुगरााफियाई, तारीखी और सकाफती रिश्ते ही नहीं बल्कि रूहानी रिश्ते भी हैं." राजनाथ सिंह आगे कहा,"हिंदुस्तान और नेपाल का रिश्ता 'रोटी-बेटी' का है. दुनिया की कोई भी ताकत इस रिश्ते को तोड़ नहीं सकती"

उन्होंने कहा,"हमारे यहां गोरखा रेजिमेंट ने वक्त वक्त पर अपनी बहादुरी की मिसाल पेश की है. उस रेजिमेंट का नारा है कि 'जय महाकाली आयो री गोरखाली." महाकाली तो कलकत्ता, कामाख्या और विंध्यांचल में मौजूद हैं तो कैसे भारत और नेपाल का रिश्ता टूट सकता है? मैं यकीन के साथ कहना चाहता हूं कि हिंदुस्तानियों के मन में कभी भी नेपाल को लेकर किसी भी तरह की तल्खी पैदा हो ही नहीं सकती है. इतने गहरे रिश्ते हमारे साथ नेपाल के हैं. हम मिल बैठकर इन सब मसलों का हल करेंगे."

Zee Salaam Live TV

Trending news