सौरभ यहीं नहीं रूके बल्कि इल्ज़ाम लगाया कि बीजेपी ने सोची समझी हिकमते अमली के तहत शाहीन बाग़ के नाम पर इंतेखाबात लड़ा था.
Trending Photos
दिल्ली: सीएए और एनआरसी के खिलाफ दिल्ली के शाहीनबाग में हुए मुज़ाहिरे का मुद्दा एक बार फिर गर्मा गया है. इतवार के रोज़ शाहीनबाग के मुज़ाहिरे में शामिल रहे शहज़ाद नाम के एक शख्स ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है. जिसके बाद आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए इल्ज़ाम लगाया है कि शाहीन बाग के पीछे भाजपा का ही हाथ था. आम आदमी पार्टी (आप) के तरजुमान सौरभ भारद्वाज ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि बीजेपी अपने कारकुनान को मोहरे की तरह इस्तेमाल करती है. दिल्ली पुलिस जान बूझकर शाहीन बाग़ का मुज़ाहिरा कराती रही. सौरभ भारद्वाज ने पूछा कि शाहीन बाग़ का सबसे ज्यादा सियासी फायदा किसको हुआ?
सौरभ यहीं नहीं रूके बल्कि इल्ज़ाम लगाया कि बीजेपी ने सोची समझी हिकमते अमली के तहत शाहीन बाग़ के नाम पर इंतेखाबात लड़ा था. बीजेपी लीडर इस कहानी के किरदार हैं. इतवार को शाहीन बाग़ के कई बड़े चेहरे बीजेपी में शामिल हो गए. क्या वो भाजपा के लोग थे, क्या बीजेपी के इशारे पर शाहीन बाग़ किया गया? शाहीन बाग़ का हवाला देकर दिल्ली में दंगे कराए गए, और CAA वापिस लिए बिना शाहीन बाग़ अपने आप ख़त्म हो गया.
बीजेपी ने किया पलटवार
आम आदमी पार्टी के इन इल्ज़ामों पर बीजेपी ने भी पलटवार किया है. दिल्ली बीजेपी के तरजुमान नवीन कुमार ने कहा कि आम आदमी झूठ की मशीन हैं. आम आदमी पार्टी ने झूठ का माहौल बनाकर दिल्ली को दंगे की आग में धकेला. ताहिर और अमानातुल्ला भी हमारे हैं क्या? जिन्होंने दंगे भड़काए. शाहीनबाग के मंच पर आम आदमी पार्टी के लोग जाते थे हम नहीं. ये लोग समाज और मुल्क के दुश्मन हैं.