दिल्ली इंतेखाबात: कांग्रेस ने जारी किया इंतेखाबी मंशूर, बेरोज़गार नौजवानों को मिलेगा भत्ता
Advertisement

दिल्ली इंतेखाबात: कांग्रेस ने जारी किया इंतेखाबी मंशूर, बेरोज़गार नौजवानों को मिलेगा भत्ता

दिल्ली कांग्रेस के सद्र सुभाष चोपड़ा, सीनियर लीडर आनंद शर्मा और अजय माकन ने आज यहां चुनावी मंशूर जारी किया है. जिसमें कांग्रेस बुढ़ापा पेंशन में इज़ाफा, तालीमयाफ्ता नौजवानों को नौकरी और बेरोज़गारी भत्ता जैसे कई ऐलान किए हैं.

दिल्ली इंतेखाबात: कांग्रेस ने जारी किया इंतेखाबी मंशूर, बेरोज़गार नौजवानों को मिलेगा भत्ता

नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी ने दिल्ली असेंबली इंतेखाबात के लिए अपनी चुनावी मंशूर जारी कर दिया है. दिल्ली कांग्रेस के सद्र सुभाष चोपड़ा, सीनियर लीडर आनंद शर्मा और अजय माकन ने आज यहां चुनावी मंशूर जारी किया है. जिसमें कांग्रेस बुढ़ापा पेंशन में इज़ाफा, तालीमयाफ्ता नौजवानों को नौकरी और बेरोज़गारी भत्ता जैसे कई ऐलान किए हैं.

कांग्रेस के इंतेखाबी मंशूर की कुछ खास बातें

  • सीनियर सिटीजन्स को 5000 रु माहाना पेंशन देने का ऐलान किया है.
  • 6 महीने में मजबूत लोकपाल लाने का वादा
  • ग्रेजुएट बेरोज़गार को 5000 और पोस्ट ग्रेजुएट को 75000 रु माहाना बेरोज़गारी भत्ता.
  • 'यारी स्टार्ट अप' फंड लॉन्च करेंगें, जिसके तहत नौजवान कारोबारियों को स्टार्टअप खोलने के लिए फंड मुहैया कराएंगे
  • नौजवान कारोबारियों को स्टार्टअप खोलने में मदद
  • कारोबारी बिजली 6रु/ यूनिट, ताकि गैर आलूदगी सनअतें दिल्ली में वापस आएं
  • 3 किलोग्राम दाल 25 रुपये/किलो और 1 लीटर खाने वाला तेल 20 रुपये में हर bpl परिवार को हर माहीने दिया जाएगा
  • बिजली की बचत करने पर 3 रु/यूनिट कैशबैक मिलेगा.
  • तिपहिया और ई-रिक्शा चालकों के सभी बाकी कर्ज़ को माफ किया जाएगा.
  • कांग्रेस पार्टी 'भागीदारी' के सिद्धांत पर अमल करेगी क्योंकि हर पॉलिसी लोगों के तआवु से नाफिज़ होगी

Trending news