Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1026398

दिल्ली की हवा बनी ज़हर, वायु प्रदूषण पर Supreme Court में आज होगी सुनवाई

राजधानी दिल्ली में इन दिनों वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर तक पहुंच गया है. वायु प्रदूषण इतना ज्यादा हो गया है कि दिल्ली गैस चैम्बर में बदल गई लगती है.

प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में इन दिनों वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर तक पहुंच गया है. वायु प्रदूषण इतना ज्यादा हो गया है कि दिल्ली गैस चैम्बर में बदल गई लगती है. पराली जलाए जाने और फिर दिवाली के मौके पर आतिशबाजी किए जाने की वजह से दिल्ली की हवा काफी प्रदूषित हो गई है. 

राजधानी दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी इलाके में वायु प्रदूषण के मुद्दे पर आज सुप्रीम कोर्ट सुवाई करेगा. अदालत की सुवाई में पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और दिल्ली सरकार के वकील मौजूद होंगे. 

दिल्ली में शुक्रवार को मौसम का सबसे खराब AQI दर्ज किया गया. दिल्ली में 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) शुक्रवार शाम चार बजे तक 471 दर्ज किया गया.

Add Zee News as a Preferred Source

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने एक आदेश में कहा कि एक समीक्षा बैठक में यह बात सामने आई है कि 18 नवंबर तक रात के दौरान कम हवाओं की वजह से वायु प्रदूषण ज्यादा होगा.

यह भी पढ़ें: ट्रेनों से हटेगा Special Train का टैग; महामारी से पहले के किराए पर लौटा रेलवे

ख्याल रहे कि एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 0 से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बेहद खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है.

इधर केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड CPCB ने बताया है कि बहुत जरूरी ना हो तो घरों से बाहर ना निकलें. सरकारी और निजी कार्यालयों और अन्य प्रतिष्ठानों को सलाह दी जाती है कि वे वाहन के उपयोग को कम करें. 

ZEE SALAAM LIVE TV:

TAGS

Trending news