सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमने LNJP अस्पताल के 4 मरीज़ों पर प्लाज्मा का ट्रायल करके देखा है, उसके अब तक के नतीजे काबिलेतारीफ हैं
Trending Photos
)
नई दिल्ली : कोरोना वायरस ले पूरी दुनिया चपेट में है. अमेरिका जैसे पॉवरफुल मुल्क समेत कई यूरोप मुल्क भी कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं. इस खतरनाक वायरस से बचने के लिए वैक्सीन की खोज जारी है जिससे जल्द ही इससे खतरनाक महामारी से छुटकारा मिल सके. हिंदुस्तान में भी साइंटिस्ट हिंदुस्तान को कोरोना से छुटकारा दिलाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.
कोरोना के इलाज में प्लाज्मा थेरेपी रामबाण बनकर उभर रही है जिसको लेकर दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी कहा है कि हमने LNJP हॉस्पिटल के 4 मरीज़ों पर प्लाज्मा का ट्रायल करके देखा जिसके नतीजे काबिले तारीफ आए हैं.उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि मंगल को 2 मरीज़ों को प्लाज्मा थेरेपी दी गई थी, आज शायद उन्हें ICU से छुट्टी मिल जाएगी. उन्होंने बताया कि बाकी बचे 2 मरीज़ों को कल प्लाज्मा दिया गया था, 24घंटों में ही उन्होंने काफी अच्छे रिजल्ट दिखाए हैं.
दिल्ली सीएम ने प्लाज्मा थेरेपी को लेकर कहा कि आज भी दो या तीन और मरीज़ों को प्लाज्मा दिया जाएगा.उन्होंने कहा कि मरकज़ी हुकूमत हमें LNJP हॉस्पिटल के संजीदा मरीज़ों पर प्लाज्मा थेरेपी की इजाज़त दी थी. अगले 2-3 दिन और हम ट्रायल करेंगे और उसके बाद अगले हफ्ते मरकज़ी हुकूमत से पूरी दिल्ली के कोरोना के संजीदा मरीज़ों को प्लाज्मा थेरेपी देने की इजाजत मांगेंगे.
#WATCH Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal appeals to those people who have recovered from #COVID19 to donate blood plasma. pic.twitter.com/a9S9QpgRbP
— ANI (@ANI) April 24, 2020
ILBS के डायरेक्टर डॉ शिव कुमार सरीन ने भी प्लाज्मा थेरेपी की कामयाबी की तस्दीकर करते हुए कहा कि हम 4 मरीजों में पॉज़िटिव रिजल्ट से खुश हैं. एलएनजेपी हॉस्पिटल में 2-3 दूसरे मरीजों के लिए भी ब्लड और प्लाज्मा तैयार है, हम आज उन्हें प्लाज्मा थेरेपी दे सकते हैं.उन्होंने कहा कि कोरोना से ठीक हुए मरीजों का प्लाज्मा देना ज़रूरी है.
डॉ शिव कुमार सरीन ने कहा कि प्लाज्मा डोनेट के लिए कोरोना से ठीक हुए मरीजों का आगे आना ज़रूरी है. उन्होंने कहा कि प्लाज्मा डोनेशन ब्लड डोनेशन जैसा नहीं है इसके कमजोरी नहीं आती ब्लड से प्लाज्मा लेने के बाद वापस उसे उस शख्स के अंदर डाल दिया जाता है. उन्होंने यह भी कहा कि ब्लड तीन महीने बाद दिया जा सकता है लेकिन प्लाज्मा डोनेशन 10 दिन के अंदर भी दिया जा सकता है.
डॉ सरीन ने बताया कि इस समय, हमें उन लोगों की ज़रूरत है जो # COVID19 से ठीक हुए हैं और अपने घरों पर हैं. प्लाज्मा दान करना भी देशभक्ति ही है वो अपने प्लाज्मा से लोगों की ज़िंदगी बचा सकते हैं उन्होंने कहा कि इससे बड़ी देशभक्ति कुछ नहीं हो सकती है.
Watch Zee Salaam Live TV