Kejriwal Rally In Assam: आम आदमी पार्टी के चीफ और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को असम के गुवाहाटी में पंजाब के सीएम भगवंत मान के साथ अपनी पहली रैली को संबोधित किया. रैली के दौरान, उन्होंने असम में पार्टी की सरकार बनने पर कई वादे किये.
Trending Photos
)
Arvind Kejriwal Assam Visit: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल असम के दौरे पर हैं, जहां उन्होंने गुवाहाटी में अपनी पहली रैली को संबोधित किया. केजरीवाल का असम दौरा ऐसे समय में हुआ जबकि एक दिन पहले ही असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने उन्हें चैलेंज देते हुए कहा था कि सीएम केजरीवाल जो दिल्ली असेंबली में बोल रहे हैं अगर वह असम आकर बोलेंगे तो उन पर मानहानि का केस दर्ज किया जाएगा. दरअसल केजरीवाल ने दिल्ली असेंबली में कहा था कि हिमंता बिस्वा सरमा पर कई रियासतों में केस चल रहे हैं. इस बात से नाराज़ होकर सीएम सरमा ने कहा था कि अगर केजरीवाल असम आकर ऐसा कहते हैं तो उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
वहीं दूसरी ओर दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने गुवाहाटी में एक रैली को खिताब किया. इस दौरान उन्होंने सीएम सरमा को दिल्ली आने और अपने घर चाय पीने की दावत दी साथ ही पंजाब और दिल्ली में अपनी सरकार के कई कामों का ज़िक्र किया. उन्होंने कहा कि अगर असम में आम आदमी पार्टी आप की सरकार बनी तो मुफ्त बिजली और सभी बेरोजगारों को नौकरी मिलेगी. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने असम में आम आदमी पार्टी के हुकूमत में आने पर मुफ्त बिजली और सभी युवाओं को रोजगार देने का वादा किया. केजरीवाल ने यह भी दावा किया कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने सात बरसों में दिल्ली का चेहरा बदल दिया, और असम में बीजेपी भी लगभग इतने ही समय के लिए सत्ता में रही है, लेकिन उसने गंदी राजनीति के अलावा कुछ नहीं किया.
केजरीवाल ने कहा है कि असम में बहुत कुछ है लेकिन नेताओं ने इसे बर्बाद कर दिया. उन्होंने इल्ज़ाम लगाते हुए कहा कि 75 सालों में से 52 सालों तक कांग्रेस, 10 सालों तक असम गण परिषद और बीते सात सालों से बीजेपी सरकार यहां अवाम को वोट के बदले सिर्फ धोखा दिया है. जिसे मौका मिला उसी ने असम को लूट लिया. केजरीवाल ने कहा कि हमारी पार्टी आम आदमी की पार्टी है. हमारी पार्टी ने सात बरसों में दिल्ली में 12 लाख और पंजाब में एक साल में 28,000 लोगों को रोजगार मुहय्या कराया. केजरीवाल ने असम में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के एक साल के अंदर गुवाहाटी के सभी घरों में पाइप से पानी पहुंचाने का भी भरोसा दिया.
Watch Live TV