दिल्ली: कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली में वीकेंड  कर्फ्यू का एलान कर दिया गया है. बढ़ते संक्रमितो की संख्या को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार दोपहर को प्रेस कॉन्फ्रेंस में वीकेंड कर्फ्यू एलान किया. ये वीकेंड कर्फ्यू दिल्ली में शुक्रवार रात 10 से सोमवार सुबह 6 बजे तक जारी रहेगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वीकेंड कर्फ्यू में किन चीजों को मिलेगी छूट
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि वीकेंड  कर्फ्यू के दौरान जरूरी सेवाओं को खुला रखा जाएगा. जिनकी शादी तय है, उन्हें पास जारी किया जाएगा. सिनेमा हॉल 30 फीसदी के हिसाब से चल सतके हैं. वीकेंड इलाके के हिसाब से बाजारों को खोला जाएगा. उसके उलावा अगर किसी को अस्पताल जाना है, एयरपोर्ट, बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन जाना है तो उन लोगों को वीकेंड कर्फ्यू के दौरना छूट मिलेगी. लेकिन इसके लिए पास लेना होगा. उसके अलावा मॉल, जिम, स्पा, बाजार, और अन्य चीजें बंद रहेंगी. 


ये भी पढ़ें:  क्या टलेंगी UP Board की 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं? परीक्षाओं से जुड़े 17 अधिकारी को हुआ कोरोना, शिक्षा मंत्री ने कही बड़ी बात


दिल्ली में कोरोना की बेलगाम रफ्तार
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित शहरों में से एक है. यहां बोधवार को कोरोना संक्रमण के 17282 नए मामले सामने आए थे और 104 लोगों की मौत हुई थी. रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में अब तक कोरोना के 7,67,438 मामले सामने आ चुके है और 11540 लोगों की मौत हु चुकी है. उसके अलावा यहां एक्टिव केस की संख्या  बढ़ कर 705162 हो चुकी है.


ये भी पढ़ें:  कोरोना से मचा हाहाकार, पिछले 24 घंटे में सामने आए 2 लाख नए मामले, 1038 की मौत


Zee Salam Live TV: