Delhi Cold: दिल्ली में ठंड से हालात संजीदा बने हुए हैं. मौसम विभाग ने शीत लहर की चेतावनी जारी कर दी है. कई इलाकों में न्यूनतम तापमान 3.2 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है.
Trending Photos
Delhi Cold: नई दिल्ली में मौजूद इलाकाई मौसम डिपार्टमेंट के आंकड़ों के मुताबिक, गुरुवार को दिल्ली के पूसा और अयंगर इलाकों में न्यूनतम तापमान 3.2 डिग्री सेल्सियस और 3.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. इसके साथ ही शीत लहर के हालात भी बन गए हैं.
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आगे भविष्यवाणी की है कि हफ्ते के आखिर तक उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में अलग-अलग जगहों पर शीत लहर की कंडीशन बनी रहेगी. दिल्ली में शुक्रवार के लिए आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा.
आईएमडी ने अपने बयान में कहा है,"अलग-अलग जगहों पर शीत लहर के हालात बने रहेंगे. सुबह के समय धुंध छाने की संभावना है. आसमान साफ रहेगा. शाम/रात में धुंध छाने की संभावना है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 23 और 04 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा."
आईएमडी के मुताबिक, शीत लहर की कंडीशन तब पैदा होती है जब तापमान 4.1 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला जाता है या जब सामान्य तापमान औसत से 4.4 डिग्री सेल्सियस कम हो जाता है. गुरुवार को दिल्ली में पिछले तीन सालों में सबसे ठंडा दिसंबर का दिन रहा, जब कुल न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया.
आईएमडी के मुताबिक, बुधवार को 4.9 डिग्री सेल्सियस की तुलना में यह सामान्य से 0.4 डिग्री सेल्सियस कम था. पिछले दिन तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से तेजी से गिरा था. डेटा से पता चलता है कि दिसंबर 2023 और 2022 में न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री सेल्सियस से नीचे नहीं गया.
पिछले साल दिसंबर में सबसे कम न्यूनतम तापमान 15 दिसंबर को 4.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जबकि 2022 में यह 26 दिसंबर को 5 डिग्री सेल्सियस था. इस बीच, आईएमडी ने बताया कि गुरुवार को अधिकतम तापमान 22.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 0.8 डिग्री सेल्सियस कम है.
शनिवार, 14 दिसंबर के लिए पूर्वानुमान में कहा गया है, "मुख्य रूप से आसमान साफ रहेगा और अलग-अलग स्थानों पर शीत लहर की स्थिति रहेगी. सुबह के समय सतह पर हवा की प्रमुख गति उत्तर-पश्चिम दिशा से 08 किमी प्रति घंटे से कम रहने की संभावना है. सुबह के समय धुंध छाए रहने की संभावना है. दोपहर के समय हवा की गति धीरे-धीरे बढ़कर उत्तर-पश्चिम दिशा से 10-12 किमी प्रति घंटे हो जाएगी. इसके बाद शाम और रात के समय यह कम हो जाएगी और उत्तर-पश्चिम दिशा से 08 किमी प्रति घंटे से कम हो जाएगी. शाम/रात में धुंध छाए रहने की संभावना है."