दिल्ली कोरोना: 24 घंटों में आए 961 नए मरीज़, 15 लोगों की हुई मौत
Advertisement

दिल्ली कोरोना: 24 घंटों में आए 961 नए मरीज़, 15 लोगों की हुई मौत

वहीं अगर दिल्ली में टेस्टिंग की बात करें तो गुज़िश्ता 24 घंटों में 4289 RTPCR टेस्ट जबकि 8441 रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए. जिसके बाद कुल टेस्ट की तादाद 10,63,669 पहुंच गई है.

फाइल फोटो.

नई दिल्ली/शोएब रज़ा: दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 961 मामले कोरोना के मामले दर्ज किए गए हैं. दिल्ली हुकूमत की जानिब से बताया गया है कि कोरोना से 15 लोगों की मौत हुई है. जबकि 1186 लोग ठीक होकर अपने घर गए हैं. अब तक दिल्ली में कुल 1,37,677 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 1,23,317 ठीक हो गए जबकि 4004 की मौत हो गई है. इसके अलावा एक्टिव मामलों की तादाद की बात 10,356 है.

वहीं अगर दिल्ली में टेस्टिंग की बात करें तो गुज़िश्ता 24 घंटों में 4289 RTPCR टेस्ट जबकि 8441 रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए. जिसके बाद कुल टेस्ट की तादाद 10,63,669 पहुंच गई है. रोजाना के आंकड़ों को देखा जाए तो वाज़ह होता है कि गुज़िश्ता दिनों के मुकाबले दिल्ली में कोरोना के मामले कम हुए हैं क्योंकि कुछ दिनों पहले तक हर रोज़ 3 हज़ार से ज्यादा मामले सामने आ रहे थे. 

हालांकि कौमी सतह पर कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं और पिछले कुछ दिनों से एक दिन में 50 हज़ार से ज्यादा मरीज़ आ रहे हैं. ऐसे में हुकूमत लोगों से अपील कर रही है कि जब तक वैक्सीन ना आए लोग सोशल डिस्टेंसिंग पर अमल करें और मॉस्क ज़रूर लगाएं इस महामारी से बचने का अभी तक यही तरीका है.

Zee Salaam LIVE TV

Trending news