दिल्ली सरकार अपडेट कर रही ऐप, मेट्रो समेत इन चीज़ों की घर बैठे मिलेगी जानकारी
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam763936

दिल्ली सरकार अपडेट कर रही ऐप, मेट्रो समेत इन चीज़ों की घर बैठे मिलेगी जानकारी

स्टेशन या आसपास मौजूद पब्लिक टॉयलेट्स, पीने का पानी, लास्टमाइल कनेक्टिविटी की सर्विस की जानकारी भी मिल सकेगी

फाइल फोटो
फाइल फोटो

नोएडा: दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले मुसाफिरों के लिए अच्छी खबर है. दरअसल दिल्ली मेट्रो की वेबसाइट व मोबाइल एप अपडेट होने जा रही है. इसके ज़रिए मुसाफिर अब मेट्रो लाइन पर तकनीकी खराबी, मेट्रो स्टेशनों पर भीड़, रखरखाव की जानकारी एसएमएस के ज़रिए हासिल कर सकेंगे. साथ मुसाफिरों के पास मुतबादिल (वैकल्पिक) मेट्रो रूट या पब्लिक ट्रांस्पोर्ट के दूसरे वसायल मुंतखब करने का ऑप्शन होगा.

डीएमआरसी के मुताबिक वेबसाइट व एप अपडेट होने का अमल शुरू हो चुका है. मुसाफिर अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करा सकते हैं.  इसके बाद मेट्रो से मुतअल्लिक जानकारी अपडेट होने पर मुसाफिरों को उसकी जानकारी एसएमएस से मिल जाएगी.

मुसाफिरों को इंटरचेंज स्टेशनों व छोटे मेट्रो रूट की जानकारी मिल सकेगी. एप ऑफ लाइन भी इस्तेमाल किया जा सकेगा. साथ ही स्टेशन या आसपास मौजूद पब्लिक टॉयलेट्स, पीने का पानी, लास्टमाइल कनेक्टिविटी की सर्विस की जानकारी भी मिल सकेगी.

दिल्ली मेट्रो के एप पर अभी मुसाफिरों की सहूलियत से जुड़े कई विकल्प मौजूद हैं. इसमें नजदीकी मेट्रो स्टेशन, रेलवे स्टेशनों के नज़दीक मेट्रो स्टेशन, मेट्रो कॉरिडोर, सैय्याही मकाम की जानकारी, ऑनलाइन कार्ड रिचार्ज शामिल हैं.

Zee Salaam LIVE TV

Trending news

;