Trending Photos
नई दिल्ली: कोरोना के चलते दिल्ली हाई कोर्ट ने अहम फैसला लेते हुए अपनी और तमाम डिस्ट्रिक्ट अदालतों की गर्मियों की छुट्टियां मंसूख कर दी हैं. यानी इस बार अदालतें जून में भी खुली रहेंगी. यह फैसला दिल्ली हाई कोर्ट बार एसोशिएशन ने जुमेरात को हुई एक मीटिंग में लिया है.
बार एसोशिएशन की मीटिंग में मौजूद हाई कोर्ट के जजों ने इत्तेफाक राय से इस फैसले पर मुहर लगाते हुए कहा कि कोरोना वायरस का वजह से अदालत की कार्रवाई में काफी देरी हो गई है. ऐसे में अदालत का काम बढ़ गया है. जिसकी वजह से गर्मियों की छुट्टियों को मंसूख करने का फैसला लिया गया है.
बता दें कि आम तौर पर जून महीने में अदालतें गर्मियों की छुट्टियों की वजह से बंद रहती हैं लेकिन इस बार कोरोना की वजह से हुए वक्ती और दीगर नुक्सान की भरपाई करने के लिए दिल्ली हाई कोर्ट बार एसोशिएशन ने यह फैसला लिया है.
Zee Salaam Live TV