मेट्रो में सफर करने से पहले पढ़लें यह खबर, देखिए किन बातों का रखना होगा ख्याल
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam738399

मेट्रो में सफर करने से पहले पढ़लें यह खबर, देखिए किन बातों का रखना होगा ख्याल

मुसाफिरों को एक दूसरे से 1 मीटर की दूरी पर रहना होगा, मेट्रो कोच के अंदर AC का तापमान रेगुलर कंट्रोल किया जाएगा. 

फाइल फोटो
फाइल फोटो

नई दिल्ली: मुल्क में रोजाना कोरोना वायरस (coronavirus) के रिकॉर्ड मामले आ रहे हैं, इस बीच हुकूमत ने दिल्ली में मेट्रो चलाने का फैसला किया है लेकिन इसके लिए कुछ गाइडलाइंस जारी की गई हैं. अगर आप भी मेट्रो से सफर करने की सोच रहे हैं तो सबसे पहले आपको इन गाइडलाइंस की जानकारी होनी चाहिए. 

सबसे पहले दिल्ली मेट्रो में सफर के लिए अब टोकन नहीं मिलेगा. सभी मुसाफिरों को सफर के लिए मेट्रो कार्ड बनवाना होगा. टोकन से वायरस फैलने का खतरा है. स्मार्ट कार्ड का रीचार्ज, पेमेंट भी डिजिटल तरीके से ही किया जा सकेगा, कैश नहीं चलेगा. मेट्रो स्टेशन और कोच के अंदर मास्क पहनना लाज़मी होगा, नहीं तो कार्रवाई हो सकती है.

मुसाफिरों को एक दूसरे से 1 मीटर की दूरी पर रहना होगा, मेट्रो कोच के अंदर AC का तापमान रेगुलर कंट्रोल किया जाएगा. मेट्रो सभी स्टेशनों पर नहीं रुकेगी, कुछ चुनिंदा स्टेशनों पर ही रोका जाएगा, कंटेनमेंट जोन और बंद स्टेशनों पर मेट्रो नहीं रुकेगी. मेट्रो कोच में मुसाफिरों की तादाद तय की जाएगी ताकि भीड़ इकट्ठा न हो पाए. 

मेट्रो कोच के अंदर भी एक सीट छोड़कर बैठने की व्यवस्था होगी. मेट्रो स्टेशन के बाहर थर्मल स्क्रीनिंग और सैनेटाइज़र का इंतेज़ाम होगा, किसी मुसाफिर का तापमान ज्यादा होगा तो उसे सफर की इजाज़त नहीं दी जाएगी. मेट्रो स्टेशनों पर सोशल डिस्टेंसिंग के लिए मार्किंग भी की जाएगी, ताकि कतार में खड़े लोगों के बीच तय फासला बना रहे.

बता दें कि दिल्ली मेट्रो की सेवाएं 7 सितंबर से शुरू हो रही हैं. इसलिए सफर करने से पहले ये ज़रूर जान लें कि आपको जहां जाना है वहां ट्रेन रुकती है या नहीं. अगर आपको अपना तापमान ज्यादा लग रहा है, तो सफर नहीं कर पाएंगे. 

Zee Salaam LIVE TV

Trending news

;