विधायकों को बेसिक सैलरी के तौर पर 20000 रुपये मिलेंगे जो अब तक 12 हजार रुपये थी. जबकि पूरी सैलरी 54 से बढ़कर 90 हजार हो जाएगी. दिल्ली सरकार ने इससे पहले यह विधायकों की सैलरी बढ़ाने का प्रस्ताव साल 2015 में भेजा था लेकिन तब बात नहीं बन सकी थी.
Trending Photos
नई दिल्ली: दिल्ली में विधायकों की जल्द ही तनख्वाह बढ़ेगी. सरकार ने विधायकों की सैलरी बढ़ाने की मंजूरी दे दी है. फिलहार विधायकों को सभी भत्ते मिला कर 54000 रुपये मिलते हैं. सैलरी बढ़ने के बाद विधायकों को 90 रुपए हर महीने मिलेंगे.
बताया जाता है कि विधायकों को बेसिक सैलरी के तौर पर 20000 रुपये मिलेंगे जो अब तक 12 हजार रुपये थी. जबकि पूरी सैलरी 54 से बढ़कर 90 हजार हो जाएगी. दिल्ली सरकार ने इससे पहले यह विधायकों की सैलरी बढ़ाने का प्रस्ताव साल 2015 में भेजा था लेकिन तब बात नहीं बन सकी थी.
यह भी पढ़ें: चंडीगढ़ में युवती का हाईवोल्टेज ड्रामा, कार की छत पर चढ़कर किया हंगामा
विधानसभा अध्यक्ष गोयल के मुताबिक "पिछली बार विधायकों की सैलरी 2011 में बढ़ाई गई थी. लेकिन 11 साल बाद इतनी कम सैलरी बढ़ोतरी उपयुक्त नहीं है. उन्होंने कह कहा, दिल्ली में भी विधायकों को अन्य राज्यों के बराबर ही सैलरी और भत्ते मिलने चाहिए."
इससे पहले दिल्ली सरकार ने विधायकों की सैलरी बढ़ाने वाला विधेयक साल 2015 में दिल्ली विधानसभा से पास करके केंद्र सरकार के पास भेजा था. इसे केंद्र सरकार ने अस्वीकार कर दिया था.
Live TV: