दिल्ली-नोएडा बॉर्डर भी हुआ पूरी तरह सील, मीडिया मुलाज़िमीन को भी बनवाना होगा पास
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam670897

दिल्ली-नोएडा बॉर्डर भी हुआ पूरी तरह सील, मीडिया मुलाज़िमीन को भी बनवाना होगा पास

दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर के बाद मंगल से दिल्ली-नोएडा बॉर्डर को भी पूरी तरह सील कर दिया गया है. बेहद ज़रूरी सर्विसेज़ को छोड़कर किसी को भी बार्डर पार करने की इजाज़त नहीं मिलेगी.

(फाइल फोटो)
(फाइल फोटो)

गौतमबुद्धनगर: दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर के बाद मंगल से दिल्ली-नोएडा बॉर्डर को भी पूरी तरह सील कर दिया गया है. बेहद ज़रूरी सर्विसेज़ को छोड़कर किसी को भी बार्डर पार करने की इजाज़त नहीं मिलेगी. गैर कानूनी तौर पर बॉर्डर पार करने की कोशिश पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

जिला इंतेज़ामिया की जानिब से जारी हुक्म के मुताबिक, कुछ ज़रूरी सर्विस से जुड़े लोगों को छूट मिलेगी. अफसर जो कोविड-19 की सर्विसेज़ में काम करते हैं तो वो बॉर्डर पर आ जा सकेंगे. एम्बुलेंस सर्विसेज़, भारत सरकार में तैनात नायब सैक्रेटरी और सीनियर ऑफिसर्स, वज़ारते दाखिला के ज़रिए जारी पास धारक, तिब्बी माहिरीन को बॉर्डर पार करने की इजाज़त है.

मीडिया कर्मियों को भी बनवाना होगा पास
मीडिया से जुड़े लोगों को भी आमदो रफ्त के लिए पास बनाना होगा. हुक्म में साफ कहा गया है कि मीडिया मुलाज़िमीन को इज़ाफी पुलिस कमिश्नर या फिर जिला इंफार्मेशन अफसर से पास बनवाना होगा.

जिला अफसर सुहास एलवाई ने बताया कि नोएडा में कोरोना मरीजों की रिकवरी शरह 40 फीसद है. गौतमबुद्धनगर में लॉकडाउन पर सख्ती से अमल कराया जा रहा है. पूरे जिले में कुल 30 हॉटस्पॉट बनाए गए हैं. जहां करीब साढ़े तीन लाख लोग घरों में हैं.

Zee Salaam Live TV

Trending news

;