बताया जा रहा है कि ये गैर मुल्की जमाती टूरिस्ट वीज़ी पर हिंदुस्ता आए थे लेकिन फिर निज़ामुद्दीन मरकज़ में चल रही मज़हबी सरगर्मियों में शामिल हुए थे.
Trending Photos
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 20 बैरुने मुल्क से हिंदुस्तान आकर दिल्ली निज़ामुद्दीन मरकज़ में हिस्सा लेने वाले 82 जमातयों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है. इन जमातियों पर वीज़ी कानून की खिलाफवर्ज़ी की मुखालिफत का इल्ज़ाम है.
Delhi Police to file 20 charge sheets against 83 foreign nationals, in Saket court, in connection with Tablighi Jamaat case: Sources pic.twitter.com/DcPCyrfPhR
— ANI (@ANI) May 26, 2020
बताया जा रहा है कि ये गैर मुल्की जमाती टूरिस्ट वीज़ी पर हिंदुस्ता आए थे लेकिन फिर निज़ामुद्दीन मरकज़ में चल रही मज़हबी सरगर्मियों में शामिल हुए थे. दिल्ली पुलिस ने इन 82 विदेशी जमातियों के खिलाफ 15 हजार 449 पन्नों की 20 चार्जशीट दाखिल की हैं.
Zee Salaam Live TV