DU में UG पाठ्यक्रमों के 70 हजार सीटों के लिए सोमवार से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन, आखिरी तारीख 31 अगस्त
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam955209

DU में UG पाठ्यक्रमों के 70 हजार सीटों के लिए सोमवार से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन, आखिरी तारीख 31 अगस्त

पिछली बार की तरह इस बार भी दाखिला प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी और छात्रों को कोई भी औपचारिकता पूरी करने के लिए विश्वविद्यालय आने की जरूरत नहीं होगी.

DU Campus

नई दिल्लीः दिल्ली यूनिवर्सिटी में स्नातक पाठ्यक्रमों की करीब 70 हजार सीटों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया सोमवार से शुरू होगी. पंजीकरण की आखिरी तारीख 31 अगस्त होगी. विश्वविद्यालय के असरान के मुताबिक, दाखिला पोर्टल के सोमवार दोपहर तीन बजे से काम शुरू कर देने की उम्मीद है. स्नातकोत्तर दाखिले के पोर्टल की तरह यह भी संवादात्मक होगा और इसमें आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस पर मुबनी चैटबोट (इंटरनेट पर मानव उपयोगकर्ता के साथ संवाद के लिए खास तौर से डिजाइन किया गया कंप्यूटर प्रोग्राम) छात्रों के सवालों के जवाब के लिए होगा. उन्होंने बताया कि पिछली बार की तरह इस बार भी दाखिला प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी और छात्रों को कोई भी औपचारिकता पूरी करने के लिए विश्वविद्यालय आने की जरूरत नहीं होगी. हर साल दिल्ली यूनिवर्सिटी को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के छात्रों की तरफ से सबसे ज्यादा आवेदन मिलते हैं. पिछले साल सीबीएसई से पास छात्रों के 2.85 लाख आवेदन आए थे जबकि हरियाणा स्कूली शिक्षा बोर्ड और आईएससी के छात्रों के 12000
आवेदन थे. 

पहली कटऑफ सूची सात से 10 सितंबर के बीच होगी जारी 
अफसरान के मुताबिक पहली कटऑफ सूची का ऐलान सात से 10 सितंबर के बीच होने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय अंकों के अपडेट की सहूलत बाद के चरण में देगा. यूनिवर्सिटी के एक अफसर ने कहा कि सीबीएसई, आईएससी बोर्ड ने जहां नतीजों का ऐलान कर दिया है, कई राज्य बोर्ड के जरिए अभी नतीजों की घोषणा किया जाना बाकी है. हम छात्रों को उनके अंक अपडेट करने का विकल्प बाद में देंगे और इसके लिए एक खास इंतजाम किया जाएगा. 

अलग-अलग फार्म भरने की जरूरत नहीं 
अधिकारियों ने कहा कि पिछले साल की तरह इस साल भी छात्रों को फॉर्म भरने के दौरान पाठ्यक्रम या कॉलेज नहीं चुनना होगा. एक बार फॉर्म भरने के बाद छात्र सभी कॉलेज और पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए अहल होंगे, बशर्ते वह अहलीयत का पैमाना पूरा करते हों. सेंट स्टीफंस और जीसस एंड मैरी जैसे कॉलेजों के लिए उन्हें संबंधित कॉलेजों के फॉर्म अलग से भरने होंगे, लेकिन वह तभी जब वे विश्वविद्यालय के लिये साझा दाखिला फॉर्म भर चुके हों.

कटऑफ ज्यादा रहने की उम्मीद
ज्यादातर पाठ्यक्रमों में प्रवेश मेरिट की बुनियाद पर होगा जबकि कुछ पाठ्यक्रमों में दाखिला प्रवेश-परीक्षा से होगा. राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) के जरिए 26 सितंबर से एक अक्टूबर के बीच प्रवेश परीक्षा कराई जाएगी. इस साल पिछले साल के मुकाबले कटऑफ ज्यादा रहने की उम्मीद है क्योंकि सीबीएसई के 12वीं के नतीजों के मुताबिक इस साल 70 हजार से ज्यादा परीक्षार्थियों के 95 फीसदी से ऊपर नंबर आए हैं. स्नातकोत्तर, एमफिल और पीएचडी पाठ्यक्रमों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 26 जुलाई को शुरू हो गई थी. 

Zee Salaam Live Tv

Trending news