Weather Update: तीन दिनों तक जारी रहेगा सर्दी का सितम, IMD ने जारी किया येलो एलर्ट
Advertisement

Weather Update: तीन दिनों तक जारी रहेगा सर्दी का सितम, IMD ने जारी किया येलो एलर्ट

Weather Update: मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक दिल्ली में कड़ाके की ठंड के पेशे नजर यलो अलर्ट जारी किया है. मंगलवार को अधिकतम तापमान 16 और न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है.

अलामती तस्वीर

Weather Update: दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर भारत में सर्दी का कहर अभी कुछ दिन और जारी रहेगा. दिल्ली में फिलहाल पश्चिमी विक्षोभ जारी था, लेकिन अब कड़ाके की सर्दी का दौर शुरू हो गया है. 

दिल्ली में सोमवार को अधिकतम तापमान सामान्य से सात डिग्री सेल्सियस कम होकर 14.8 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. बढ़ती सर्दी के पेशे नजर मौसम विभाग (IMD) ने अगले दो दिनों तक येलो अलर्ट जारी करते हुए सर्द दिन रिकॉर्ड होने का अंदेशा जताया है. मौसम विभाग के मुताबिक एक हफ्ते तक सर्दी से राहत नहीं मिलेगी.

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में रामनगर से चुनाव लड़ेंगे हरीश रावत; जानिए क्यों ख़ास है ये सीट?

मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक दिल्ली में कड़ाके की ठंड के पेशे नजर यलो अलर्ट जारी किया है. मंगलवार को अधिकतम तापमान 16 और न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है. अगले तीन दिनों तक न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है. मौसम विभाग के मुताबिक, जनवरी के आखिरी दिनों तक सर्दी का कहर जारी रहेगा. 30 जनवरी तक न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस तक बना रहेगा.

दिल्ली में सोमवार को तापमान कम होने की वजह से सुबह सड़कों से लेकर हवाई पट्टी पर कोहरा रहा. इसलिए विजिबलिटी 600 से लेकर 800 मीटर तक रिकॉर्ड की गई. न्यूनतम तापमान सामान्य के बराबर आठ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिन में सुबह हलकी धूप रही.

Video:

Trending news