Delhi Weather: शदीद सर्दी और कोहरे की चपेट में दिल्ली, इन राज्यों में होगी बारिश
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1089228

Delhi Weather: शदीद सर्दी और कोहरे की चपेट में दिल्ली, इन राज्यों में होगी बारिश

Delhi NCR Weather: मौसम विभाग के मुताबिक आज पश्चिम बंगाल और सिक्किम में बारिश और ओला गिरने के इमकान हैं.

Delhi Weather: शदीद सर्दी और कोहरे की चपेट में दिल्ली, इन राज्यों में होगी बारिश

Delhi NCR Weather: दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में सर्दी का कहर जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक आज दिल्ली का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने का अंदेशा है. शनिवार की सुबह दिल्ली के तमाम इलाकों में घना कोहरा छाया रहा. कोहरा इतना ज्यादा था कि लोगों को गाड़ी की लाइट जलानी पड़ी.

मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली के आस-पास के राज्यों जैसे उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तरी राजस्थान और उत्तर प्रदेश में अगले तीन दिनों तक रात और सुबह के वक्त घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है.

मौसम विभाग के मुताबिक आज पश्चिम बंगाल और सिक्किम में बारिश और ओला गिरने के इमकान हैं. उधर पंजाब और हरियाणा के उत्तरी भागों में 08 और 09 फरवरी को हल्की बारिश के इमकान हैं. हिमाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में शुक्रवार को बर्फबारी हुई. 

ख्याल रहे कि दिल्ली में गुरुवार को अधिकतम तापमान 14.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बताया जाता है कि 19 साल पहले फरवरी में इतना तापमान दर्ज किया गया था.

Video:

Trending news

;