राणा ने पार्टी छोड़ने का ऐलान अपने घर के बाहर मीडिया से बातचीत के दौरान कहा था कि मैं और (पार्टी के वरिष्ठ सहयोगी और पूर्व मंत्री) एस. एस. सलाथिया ने नेशनल कॉन्फ्रेंस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है.
Trending Photos
नई दिल्ली: गुज़िश्ता रोज फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) की पार्टी नेशनल कांफ्रेंस (NC) के दो नेताओं देवेंद्र राणा और सुरजीत सलाथा नेशनल ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद वो आज यानी सोमवार को भाजपा में शामिल हो गए हैं.
नेशनल कॉन्फ्रेंस के एक प्रवक्ता ने दोनों के इस्तीफे की ट्वीट कर तस्दीक की करते हुए बताया कि डॉ. फारूक अब्दुल्ला को माननीय सलाथिया और माननीय राणा का इस्तीफा मिला, जिसे कुबूल कर लिया गया. इसके बाद कोई कार्रवाई या टिप्पणी की जरूरत महसूस नहीं होती.
New Delhi: Former J&K National Conference leaders Devender Rana and Surjit Singh Slathia join BJP in presence of Union Ministers Hardeep Singh Puri, Dharmendra Pradhan, and Jitendra Singh
Both the leader resigned from the membership of National Conference yesterday pic.twitter.com/nh7F39SHq8
— ANI (@ANI) October 11, 2021
राणा ने पार्टी छोड़ने का ऐलान अपने घर के बाहर मीडिया से बातचीत के दौरान कहा था कि मैं और (पार्टी के वरिष्ठ सहयोगी और पूर्व मंत्री) एस. एस. सलाथिया ने नेशनल कॉन्फ्रेंस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है.
पूर्व विधायक हैं और केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह के छोटे भाई राणा पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के राजनीतिक सलाहकार का पद छोड़ने के बाद 2011 में नेशनल कॉन्फ्रेंस के सूबाई अध्यक्ष के पद पर काबिज थे. उन्होंने कहा, ‘‘अब जम्मू-कश्मीर की आवाज जम्मू से आएगी जिसे उसका सही स्थान मिलना चाहिए.’’
ZEE SALAAM LIVE TV